थाना ट्राजिट कैम्प   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार – पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

थाना ट्राजिट कैम्प
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार – पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/

क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा महीला सम्बन्धित अपराधो मे वाछितो के विरुद गम्भीरता से कार्यवाही करते हुये समबन्धि मुकदमा FIR N 265/24 धारा137(2) BNS  को वादी  कन्हाई पुत्र प्रहलाद निवासी धोबीघाट निकट शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर के द्वारा थाने पर आकर स्वम सूचना दी की वादी की नाबालिक पूत्री 15 वर्ष को अभियुक्त राजेश यादव पुत्र  धनी यादव निवासी शमशाना घाट शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है जिसकी विवेचन उप नि विजय कुमार थाना ट्राजिट कैम्प के सपुर्द की गयी
विवेचना पर कार्यवाही करते हुये मुकदमा FIR N 265/24 धारा 137(2)/65(1)/87 BNS व 5/6 पोस्को अधिनीयम मे मुखबीर की सूचना पर काशिपुर बाई पास रोड पर स्थान मोदी मैदान के पास से दिनाक 17/11/2024 को समय 23.50 बजे अपराहीत को बरामद किया गया और अभियुक्त राजेश यादव पुत्र श्री धनी यादव निवासी शमशाना घाट शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर को हिरास्त पुलिस लिया गया अभियुक्त को आज माननीय न्ययालय मे पेश किया जायेगा

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

थाना ट्राजिट कैम्प    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर/  पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “बिरसा मुंडा: महान स्वतंत्रता सेनानी” विषय पर एक बौद्धिक गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।