पुलिस ने फायरिंग मामले में भाजपा नेता पुत्र को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

पुलिस ने फायरिंग मामले में भाजपा नेता पुत्र को किया गिरफ्तार भेजा जेल

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र जगतपुरा में हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल कुछ दिन पूर्व हुआ था मुकदमा बता दे की थाना पर वादी मुकदमा सुरेश शर्मा पुत्र टीका राम निवासी वार्ड नं0-03 ट्राजिट केम्प जिला ऊधमसिंहनगर के द्वारा लिखित तहरीर बाबत दिनांक 30.11.2024 को पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी ट्रांजिट कैम्प व अन्य द्धारा समय 21.00 बजे घर में घुसकर गाली गलौच मारपीट व अवैध हथियारों से लेंस होकर तमंचे से उसके बेटे परजान से मारने की नियत से फायर कर देने विषयक लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR.NO-341/24 धारा-109/190/191(2)/324(4)/333/351(2)BNS बनाम पवन शर्मा आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० महेश काण्डपाल के सुपूर्द की गयी।

अभियोग के अनावरण हेतु बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में धानाध्यक्ष ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर मुखवीर की सूचना पर

दिनांक-0412.2024 को अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी वार्ड नं-06 जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर को लालपुर थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल श्रीकृष्ण से प्रातः समय-07.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई दौराने पूछताछ वादी व प्रतिवादी के मध्य स्क्रैब कारोबार से अर्जित पैसो को लेन-देन को लेकर आपस में मनमुटाव होना प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया तथा स्क्रैब कारोबार से वादी द्वारा प्रतिवादी को अलग कर दिया गया जिस कारण वह वादी मुकदमा से रंजिश रखने लगा जिस कारण दिनांक 30.11.2024 को नशे में अपने साथी सूरज मिस्त्री के साथ जाकर वादी के घर में घुसकर लड़ाई-झगड़ा मारपीट होने पर उत्तेजित होकर मेरे द्वारा स्वंय अपनी 32 बोर पिस्टल से पवन कुमार के उपर फायर कर दिया था जिससे पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा के बाँये टखने में गोली आर-पार हुई है, मै और सूरज मिस्त्री अत्यधिक नशे में थे। मै फायर कर सूरज मिस्त्री के साथ चले गया गोली मुझे कैसे लगे मुझे कुछ याद नहीं है न ही मुझे जानकारी है कि मुझे कौन अस्पताल लेकर आया। मेरे दोस्त सूरज मिस्त्री के पास भी तमंचा था

गिरफ्तार अभियुक्त पवन शर्मा उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त अस्लाह की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त –

(1) पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी वार्ड नं-06 जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर

पुलिस टीम –

1- प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय

2-उ0नि0 महेश काण्डपाल

3-उ0नि प्रदीप पंत

3-अ०3०नि० चन्द्र प्रकाश बबाड़ी

4-अ०उ०नि० रविश राम

5-कानि0 996 भूपेन्द्र जीना

6- कानि0110 जगमोहन गौड़

आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र सधेश शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड न0-06 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर

थाना ट्रॉजिट कैम्प-

1-

2

FIRNO-308/2020 U/S-147,323,506 IPC

FIRNO-18/2021 U/S-147,323,504,506,427 IPC

3 FIRNO-153/2021 U/S-188 IPC 51 310प्र0अधि० व 13 जुआ अधिनियम

4.

5-

FIRNO-116/2022 U/S-148,307,504,506 IPC

FIRNO-341/2024 U/S-191(2),190,333,109,324(4),351(2) BNS

थाना पन्तनगर-

1-

FIRNO-37/2029 U/S-147,148,323,324,506,307 IPC

More From Author

फॉर्चूनर कार में हो रही थी शराब तस्करी 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक कार से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने से आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में बढेंगे रोजगार के अवसर