अवैध शराब का बिक्री का कारोबार करने वालो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी , 02 व्यक्तियों को 10-10 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

अवैध शराब का बिक्री का कारोबार करने वालो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी , 02 व्यक्तियों को 10-10 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.01.2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण सोमनाथ मंडल उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री बप्पी मंडल निवासी अरविंद नगर वार्ड नं 2 थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिह नगर को तथा अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी शास्त्रीनगर गड्ढा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को फुटबॉल ग्राउंड के किनारे से एक प्लास्टिक के थैले में 30 पाउच कच्ची शराब ,(10 लीटर लगभग )अवैध शराब खाम तथा एक सफेद जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा FIR NO- 08/2025 धारा 60(1)ex act बनाम बलविंदर सिंह व 09/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम सोमनाथ मंडल पंजीकृत किया गया ।
नाम / पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
सोमनाथ मंडल उम्र 22 वर्ष पुत्र श्री बप्पी मंडल निवासी अरविंद नगर वार्ड नं 2 थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर व बलविंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी शास्त्रीनगर गड्ढा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिह नगर
बरामदा माल का विवरण
एक सफेद रंग के प्लास्टिक रंग के थैले में 30 पाउच(10लीटर) व एक प्लास्टिक की जरीकेन में 10 ली0 अवैध शराब खाम
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विजय कुमार
2 ऊ0निo दिनेश भट्ट
3अ उ0निo रवीश राम
4.हे कानि अजय शाही
5.कानि0संजय कुमार
6कानि अर्जुन पाल

More From Author

रूद्रपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा को विजयी बनाने के लिए पूर्व मंत्री एवं किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ चुनाव प्रचार में उतर आये हैं।

ओमेक्स में विकास शर्मा का अभूतपूर्व स्वागत श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का किया पाठ