जनकल्याण कारी नीतियों के आधार पर भाजपा निगम में बनाएगी छोटी सरकार: शिव वार्ड 36 में किया चुनाव प्रचार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

जनकल्याण कारी नीतियों के आधार पर भाजपा निगम में बनाएगी छोटी सरकार: शिव
वार्ड 36 में किया चुनाव प्रचार

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियां किसी से छिपी नहीं हैं। गरीब लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रुद्रपुर की मेयर सीट रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।

चुनावी जनसंपर्क के दौरान आज नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 36 में पार्षद प्रत्याशी श्री महेंद्र आर्या, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया और आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान में भाजपा को विजय बनाने के लिए वोट मांगे।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विकास शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास शहर की हर समस्या से परिचित हैं,और समय समय पर लोगों,की समस्याओं,का निदान कराते रहे हैं। शहर की जनता उन्हें मेयर के पद पर देखना चाहती है।
इस दौरान उपेंद्र चौधरी जी अमनदीप सिंह विर्क जी कृष्ण शर्मा जी हरजीत राठी हरेंद्र शर्मा जी रचित सिंह शंकर विश्वास संजीव शर्मा देव शर्मा सुशील बाबा जी प्रमोद मित्तल मनीष मित्तल चंदन सक्सेना स्वाति शर्मा अजय बटला केके त्रिपाठी एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान किया।

ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

आम जनता होगी अगली मेयरः विकास शर्मा इंदिरा कालोनी में भाजपा प्रत्याशी ने किया तूफानी जनसंपर्क

विकास शर्मा की जीत के लिए गुरूद्वारा में हुई अरदास गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत