

राजीव कुमार गौड
नगर निगम ने पत्रकार एकादश को दी करारी शिकस्त
सद्भावना क्रिकेट मैच में 56 रनों से मारी बाजी
महापौर ने दो विकेट लेकर किया शानदार प्रदर्शन
रूद्रपुर । फिट इंडिया अभियान को नई ऊर्जा देने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महापौर विकास शर्मा की पहल पर नगर निगम और पत्रकार एकादश के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गंगापुर रोड स्थित मुंजाल स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नगर निगम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 56 रनों के भारी अंतर से पराजित किया। मैच का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस उछालकर किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह मैच केवल हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्फिट इंडियाश् संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक सुदृढ़ता और आपसी भाईचारा भी बढ़ाते हैं। महापौर ने युवाओं को एक विशेष संदेश देते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब हम स्वयं फिट और स्वस्थ होंगे, तभी हम समाज और राष्ट्र की बेहतर सेवा कर पाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि सद्भावना मैच की यह श्रृंखला अब हर सप्ताह जारी रहेगी और नगर निगम प्रशासन भविष्य में अन्य सामाजिक संगठनों व विभागों की टीमों के साथ भी ऐसे मुकाबले आयोजित करेगा ताकि शहर में खेल के प्रति सकारात्मक माहौल बना रहे।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगर निगम की टीम ने निर्धारित ओवरों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश के सामने 135 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम नगर निगम की सटीक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम महज 79 रनों पर ढेर हो गई। नगर निगम की ओर से कप्तान और महापौर विकास शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, बीएस डांगी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। महापौर के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली ने उन्हें 500 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
नगर निगम की टीम में कप्तान महापौर विकास शर्मा, उप कप्तान बीएस डांगी, जेई हरीश बसेरा, मनोज गहतोड़ी, शुभम पाल, राहुल कोली, ललित कश्यप, रोहित, निर्भय, शुभम कोहरी, नीरज, बॉबी, राहुल, रोहित और शुभम ने अपना कौशल दिखाया। वहीं, पत्रकार एकादश की टीम से राजीव चावला, अजय जोशी, चंदन बंगारी, तापस विश्वास, कंचन वर्मा, चंद्रसेन गंगवार, विनोद भंडारी, बिरेन्द्र बिष्ट, रंजीत कुमार, संजय कनेरा, दुर्गेश मौर्या, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज आर्या, नरेश मिश्रा, अंकुर तिवारी, शाहिद खान और साक्षी सक्सेना ने मैदान में पसीना बहाया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
