महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप गया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप गया

काशीपुर। महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण शीघ्र दिए जाने के संबंध में आज महानगर महिला कांग्रेस कमेटी, काशीपुर द्वारा
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों भारत सरकार द्वारा संसद में विधानसभा और लोकसभा में 33% महिला आरक्षण के विषय में अध्यादेश पास किया गया था, जिसका लाभ विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को प्राप्त होना है। लंबे समय के बाद भी अभी तक इस अध्यादेश को लागू नहीं किया गया है, जिसका लाभ देश की आधी से अधिक आबादी को अभी तक प्राप्त नहीं हो पा रहा है। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी, काशीपुर अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने आग्रह किया कि उक्त अध्यादेश को यथाशीघ्र लागू करवाने का आदेश जारी करें, जिससे आगामी चुनाव में महिलाओं को उनकी भागीदारी के अनुसार आरक्षण प्राप्त हो सके। पूर्व में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के द्वारा स्थानीय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण का अध्यादेश जारी किया गया था, जिसका लाभ आज महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। संसद में पारित अध्यादेश के लागू होने से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान रोशनी बेगम, अलका पाल, रुचिका अरोरा, रंजना गुप्ता, राजरानी बत्रा, लता शर्मा, फरहीन, संगीता यादव, शर्मा परवीन, आशा श्रीवास्तव, सुजाता शर्मा, वंदना डोभाल आदि थीं।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुँचे रुद्रपुर! वक्फ संशोधन विधेयक संसद मे पास होने पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज ने आभार जताकर मनाया जश्न

सत्ता के नशे में चूर भाजपा महिला आरक्षण को भूली: अलका पाल