lपत्नी की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारोपी अभियोग पंजीकरण के 2 घंटे बाद ही हुआ गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

 

lपत्नी की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारोपी अभियोग पंजीकरण के 2 घंटे बाद ही हुआ गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के उपरांत मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा हत्या जैसे जघन्यअपराध को त्वरित अनावरण के दिए गए थे निर्देश।

एसएसपी की नाकेबंदी की योजना आई काम
नाकेबंदी और चेकिंग के फलस्वरूप हत्यारोपी हुआ अरेस्ट।

  1. दिनांक 12.2.2025 को चौकी कटोरा ताल पर मोहल्ला ओझान से एक व्यक्ति ने चौकी आकर सूचना दी कि खान मेडिकल स्टोर के बगल में ही किराए पर रह रही एक महिला को उसके पति द्वारा चाकू मार दिया है, इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी काशीपुर, इंस्पेक्टर काशीपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष के आसपास थी अत्यधिक लहूलुहान स्थिति में गंभीर व चित्त अवस्था में थी मौके पर उपस्थित उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मेरी माता की हत्या कर दी गई है, सुनीता देवी के पुत्र ने यह भी बताया कि उसके पहले पापा की 08 वर्ष पूर्व मृत्यु के उपरांत मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज कर ली थी, उक्त महिला को यथासंभव सरकारी अस्पताल भिजवाया गया कितुं चिकित्सक द्वारा ब्राउट डेड होना बताया, घटना के संबंध में सुनीता देवी के पुत्र सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
    एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा हत्या जैसे जघन्य अपराध का त्वरित अनावरण करने के लिए क्षेत्राधिकारी काशीपुर और प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को निर्देश दिए और साथ ही साथ बताया कि शहर की नाकेबंदी की जाए क्योंकि घटना के संबंध में यह जानकारी प्राप्त हुई थी की हत्या करने के उपरांत हत्या आरोपी वहां से थोड़ी देर पहले ही निकल भागा है, प्राप्त निर्देश के क्रम में कस्बे में आसपास के संदिग्ध स्थानों पर ढूंढ खोज और नाकेबंदी की गई जिस पर कलश मंडप जाने वाले रास्ते पर काशीपुर पुलिस द्वारा हत्यारोपी भगवानदास यादव पुत्र ताराचंद निवासी मोहल्ला ओझान थाना काशीपुर को समय करीब 01.50 बजे मुकदमा अपराध संख्या 63/25 धारा 103 (1) बीएनएस के संबंध में गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त महिला से मेरी दूसरी शादी थी मेरी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी ,मै जल संस्थान में फिटर के पद पर था, मेरी दो-तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो गई है मुझे अपनी पत्नी पर यह भी शक था कि वह मेरे से अतिरिक्त किन्हीं अन्य लोगों के संपर्क में रहती है और केवल मेरी संपत्ति पर लालच रखती है क्योंकि मुझे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और मैं अपने जीवनकाल सेवा अवधि में भी काफी संपत्ति जुटा ली थी छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी मुझे बूढ़ा कहने का ताना भी देती थी, आज मैने तय कर लिया था कि शाम के वक्त जब 8:00 बजे के आसपास सुनीता देवी का पुत्र सन्नी जिम करने चला जाता है उसी वक्त मैं उसकी हत्या कर दूंगा योजना के मुताबिक मैं 8:00 रात्रि के आसपास सुनीता देवी के पास पहुंचा जब वह सब्जी काट रही थी तो मेरे द्वारा उसे प्रेम संबंध के लिए आवाहन किया गया किंतु उसके द्वारा झगड़ा शुरू कर दिया गया जिस पर मैंने आक्रोशित होकर योजना के मुताबिक चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे कि वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी मैं धीरे-धीरे वहां से निकल गया आसपास के लोग मकान मालिक आदि चिल्लाने लगे की देखो यह व्यक्ति हत्या करके जा रहा है इसे पकड़ो किंतु किसी ने भी मुझे नहीं पकड़ा ,एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा आम जनता से भी अपील की है की हत्या जैसे जघन्य अपराध के उपरांत जनता की भी यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि किसी व्यक्ति को निकल भाग जाने से रोका जाना चाहिए। विवेचनात्मक गुणवत्ता हेतु फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण से घटनास्थल पर भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ

समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टार्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया