रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा ने त्यौहारो को देखते हुए जाम से निजाद हेतु व्यापारियों व आमजन की सुविधा के लिये आगामी छठ पूजा तक गाँधी पार्क मे प्रारम्भ करवाया वाहन पार्किंग
रुद्रपुर। त्योहारों को देखते हुए बाजार मे जहाँ ग्राहकों की संख्या काफ़ी है ऐसे मे गाड़ियों के रोड पर पार्क करने या बाजार मे ले जाने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हों जा रही थी, जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा पार्किंग के समाधान को लेकर गाँधी पार्क पहुँचे, मोके पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, कोतवाल मनोज रतुड़ी भी साथ मे रहे।
विधायक शिव अरोरा बोले करवाचौथ से लेकर दीपावली व छठ पूजा पर्व तक जहाँ बाजार मे भारी भीड़ रहती है ग्राहकों का आवागमन को सुगम बनाने की दृष्टि से गाँधी पार्क मे वाहन ही पार्किंग के लिये उपयोग किया जायेगा, तो वही त्यौहार खत्म होते ही पुनः गाँधी पार्क उसी प्रकार रहेगा, विधायक शिव अरोरा ने मौके पर गाँधी पार्क का गेट खुलवाकर आज से ही वाहन खड़े करना शुरू करवाया जहाँ लघु व्यापार मंडल ठेला व्यापारी ने विधायक शिव अरोरा का माला पहनाकर इस सुविधा हेतु आभार जाता।
विधायक बोले गाँधी पार्क मे वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगेगा, साथ ही मार्किट की ओर आने वाले लोगो से अपील की वाहन पार्किंग हेतु गाँधी पार्क का उपयोग करे।
इस मौके पर नगर आयुक्त दुर्गापाल, कोतवाल मनोज रतुड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, आशू मिड्डा, मनोज मदान, सुरेश शर्मा व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।