Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर
ब्रांच काशीपुर संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

काशीपुर 6 अगस्त 2023 मानव मात्र के कल्याणार्थ हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन के द्वारा ब्रांच काशीपुर में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिशन के 130 भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु एल डी भट्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल काशीपुर की ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई।
इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय डॉक्टर पुनेठा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही ब्लड बैंक के श्री कपिल चंद्र, लव कुश, सरिता ठाकुर, सतीश ठाकुर, विपिन एवं दिनेश शर्मा भी इस मेडिकल टीम में शामिल रहे। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज राज कपूर एवं स्थानीय महात्मा राजेंद्र अरोड़ा द्वारा उनका स्वागत किया गया। जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरि भूरि प्रशंसा करी। इस अवसर पर डा०पुनेठा ने निरंकारी भक्तों के द्वारा समय-समय पर किए गए जनकल्याण के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। और उन्होंने कहा कि मिशन के द्वारा इस महादान में निरंतर योगदान दिया जाता रहता है।
इसके अतिरिक्त जोनल इंचार्ज राज कपूर जी एवं स्थानीय राजेंद्र अरोड़ा द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, रक्त दाताओं, डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है । मिशन के द्वारा अभी तक 7810 रक्तदान शिविर के आयोजन में 12,82 618 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है!
ज्ञात रहे कि 2 दिन पूर्व काशीपुर के मुख्य मार्गों पर एक रक्तदान जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसकी कि शहर में अनेक नागरिकों द्वारा तारीफ की गई। आज काशीपुर में अत्यधिक बारिश होने के बावजूद सेवा दारों के द्वारा सुंदर व्यवस्थाएं की गई। सभी भाई बहनों के अंदर रक्तदान करने का एक जज्बा और उत्साह देखने को मिला और साथ ही एक सत्संग का भी आयोजन किया गया। सत्संग का कार्यक्रम भी प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया। जिसकी अध्यक्षता श्री मस्सा सिंह जी द्वारा की गई। रक्तदान एक महादान है सतगुरु के आशीर्वाद से इस बात पर जोर दिया गया। मंच संचालन भाई साहब मोतीलाल जी द्वारा किया गया।और रक्तदान का शिविर भी लगभग 9:30 बजे प्रारंभ कर दिया गया। रक्त देने वाले भाई बहनों का उत्साह देखने से ही प्रतीत हो रहा था। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के द्वारा दी गई सिखलाइयों के अनुसार भक्तों ने बढ़ चढ़कर गुरु का यश गाते हुए रक्तदान में भाग लिया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश कि सारी मानवता में आपस में प्यार हो, एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावनाएं हो।समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को ऐसा जीवन जीने की प्रेरणा दी गई।
यह समस्त कार्यक्रम संचालक प्रवीण कुमार, विनोद चड्डा, अशोक कुमार, तरसेम सिंह, रवि गुप्ता, मनोज सचदेवा, पारस जैन, डॉ शेखर,रमेश, बॉबी, मनोचा, जोगा सिंह, हंसादतभट्ट, जितेंद्र, नृपेंद्र,बहन मुन्नी चौधरी सुमिता खेड़ा, रीटा, माया , शीला इत्यादि इसके अलावा अनेक संतो के द्वारा योगदान दिया गया। आसपास से भी श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर रक्तदान किया।
सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज भी कहा करते थे, रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ कई समाज कल्याण सेवा में भी शामिल है। मुख्यतः रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता आदि सेवाएं सम्मिलित हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके। यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.