पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने छठ पूजा के पावन पर्व पर व्रती माताओं-बहनों को दी शुभकामनाएं, व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर पूर्ण किया व्रत

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने छठ पूजा के पावन पर्व पर व्रती माताओं-बहनों को दी शुभकामनाएं, व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर पूर्ण किया व्रत

किच्छा: पूर्वांचल के महान पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला ने आज प्रातः काल किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य की उपासना में रत व्रती माताओं और बहनों से मिलकर उन्हें छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं से कुशलक्षेम पूछते हुए, छठ पर्व की महत्ता पर अपने विचार साझा किए और छठी मैया से सभी के लिए खुशहाली, स्वस्थ जीवन और क्षेत्र में शांति की कामना की।

सूर्योदय के साथ व्रती माताओं-बहनों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने कठिन व्रत का समापन किया। चार दिनों के कठोर तप और संयम से भरे इस महाव्रत को इन माताओं और बहनों ने संपूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ पूर्ण किया। श्री शुक्ला ने कहा कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी परंपराओं, संस्कृति और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह पर्व संयम, पवित्रता और सामुदायिक भावना का संदेश देता है।

श्री शुक्ला ने कहा, “यह पर्व हम सबको एकजुट करता है और हमें अपनी संस्कृति के मूल तत्वों से जोड़ता है। व्रती माताओं-बहनों ने जिस प्रकार इस कठिन व्रत को संकल्प के साथ पूरा किया, वह प्रेरणादायक है। उनके इस तप और समर्पण के प्रति मैं आदर व्यक्त करता हूँ और छठी मैया से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि का संचार करें।”

छठ पूजा के इस पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों ने श्री शुक्ला से मिलकर छठ पर्व के प्रति अपनी आस्था और इस महापर्व से जुड़ी मान्यताओं को साझा किया। उन्होंने ग्राम रामनगर, भमरोला, शिमला पिस्तौर, लालपुर, रामेश्वरपुर, नारायणपुर, प्रतापपुर, इंदरपुर, गंगापुर, फूलसूंगी एवं फुरसुंगा के दर्जनों छठ पूजा स्थल पहुंचकर व्रती माता बहनों को एवं उपस्थित सभी को छठ पूजा की बधाई दी!

इस अवसर पर श्री राजेश शुक्ला ने सभी क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि छठी मैया की कृपा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आपसी भाईचारे का भाव बना रहे। उन्होंने छठ पर्व को प्रेम, सौहार्द और समर्पण का प्रतीक बताते हुए यह आशा व्यक्त की कि यह पर्व हम सबके जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करेगा। जय छठी मैया! इस दौरान उनके साथ राजेश तिवारी, मयंक तिवारी, धीरज सिंह, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, अंकित पाठक, नारायण पाठक, ध्रुव तिवारी, महेश प्रसाद, राकेश यादव, मनोज यादव, पूर्व ग्राम प्रधान संजय छाबड़ा, ठाकुर अवनेंद्र प्रताप सिंह, संजीव पांडे, विपिन मिश्रा, चंदेश्वर तिवारी, सुधीर साही, कमलेश गिरी, अजय यादव समेत समस्त श्रद्धालु उपस्थित थे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

छठ महापर्व पर विधायक शिव अरोरा ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, क्षेत्रवासियो के मंगलमय जीवन की कामना

अभिनेता हेमन्त पाण्डेय आयेंगे अमेनिटी रूद्रपुर अनेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में 9 नवम्बर सांयकाल 4:30 बजे से वार्षिकोत्सव युगांतर में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे। अभिनेता हेमंत पाण्डेय