आठ आईएएस और 24 पीसीएस के तबादले, 19 इलाकों के एसडीएम भी बदले

Spread the love

बड़ी शंख्या में हुआ फेरबदल देखे किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

तबादला व नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। कुमार राहुल को सचिव रोजगार उत्पत्ति लगाया गया है। इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं। 

पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से आठ आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। आईएएस अधिकारियों में दिलीप कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स लगाते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी सूचना तकनीकी व प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर (इनवेस्टमेंट प्रमोशन एंड इंडस्ट्रियल लाइजन) पंजाब भवन नई दिल्ली व प्रिंसिपल सेक्रेटरी इनवेस्टमेंट प्रमोशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कुमार राहुल को सचिव रोजगार उत्पत्ति व प्रशिक्षण लगाया गया है, जबकि अमित कुमार को ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर इंटेग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट लगाते हुए कमिश्नर नरेगा व एक्स-आफिशियो स्पेशल सेक्रेटरी रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायतें का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

राजीव कुमार गुप्ता को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जालंधर, अंकुरजीत सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) पठानकोट, विराज श्यामकरण तिड़के को एडिशनल कमिश्नर टैक्सेशन-1 पटियाला लगाया गया है। हरप्रीत सिंह को एसडीएम अमृतसर-2 लगाते हुए एसडीएम मजीठा का अतिरिक्त चार्ज और मनीषा राणा को एसडीएम आनंदपुर साहिब लगाते हुए एसडीएम नंगल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में अवनीत कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (अर्बन डेवलपमेंट) फतेहगढ़ साहिब, ईशा सिंघल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (रुरल डेवलपमेंट) पटियाला, अनुप्रीत कौर को एसडीएम अजनाला, नवरीत कौर सेखों को एसडीएम पातड़ां, पूनम सिंह को एसडीएम अमलोह, राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम डेरा बाबा नानक, राम सिंह को एसडीएम निहालसिंह वाला, वरिंदर सिंह को एसडीएम मौड़ मंडी, अरविंद कुमार को डिप्टी सेक्रेटरी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट लगाते हुए डिप्टी सेक्रेटरी साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट का अतिरिक्त चार्ज, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों को एसडीएम लुधियाना (ईस्ट), अमित गुप्ता को एसडीएम धूरी, स्वाति टिवाणा को सचिव पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, वीरपाल कौर को एसडीएम कोटकपुरा, हरप्रीत सिंह अटवाल को एसडीएम फतेहगढ़ साहिब, गोपाल सिंह को एसडीएम बरनाला, गुरविंदर सिंह जोहल को एसडीएम बस्सी पठाना, जसबीर सिंह-3 को एसडीएम मोरिंडा, रणदीप सिंह हीर को एसडीएम नकोदर, कुलदीप बावा को एसडीएम समराला, पवित्र सिंह की सेवाएं हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग को सौंपते हुए एस्टेट आफिसर पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी पटियाला, संजीव कुमार को एसडीएम भुलत्थ, रविंदर सिंह को एसडीएम खरड़, अमरीक सिंह को एसडीएम चमकौर साहिब और प्रमोद सिंगला को एसडीएम बुडलाडा लगाया गया है।

इनके अलावा पीसीएस अधिकारियों में अनुप्रिता जोहल, अविकेष गुप्ता, सोनम चौधरी, काला राम कांसल, जीवन जोत कौर, विक्रमजीत सिंह पंथी और हरकंवलजीत सिंह की पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। वहीं, पीसीएस अधिकारी जश्नप्रीत कौर गिल को अवकाश से लौटने पर अगली पोस्टिंग के लिए परसोनल विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

20 लाख की नकदी से भरी एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, शटर के ताले तोड़ रात को दिया वारदात को अंजाम

Breking News- पढ़िए..सीएम धामी ने चंपावत में किए डीएम और ए डीएम के तबादले पर कांग्रेस नेताओ ने जताई आपत्ति उप निर्वाचन अधिकारी को सौपा यह पत्र 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *