एसओजी उधमसिंहनगर की गिरफ्त में।
रूद्रपुर।एसएसपी ऊधमसिंहनगर के द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एसओजी टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन श्री परवेज अली व क्षेत्राधिकारी पन्तनगर श्री अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा दिनांक 02-04-2022को थाना पन्तनगर के FIR NO- 147/2012 व 148/2012 धारा 420/467/468/471 भादवि में वर्ष 2012 (लगभग 10 वर्षो से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी अनिल कुमार उर्फ गुड्डू को सर्विलांश के आधार पर कस्बा दलपतपुर के टाटा एजेन्सी के बाहर मुरादाबाद रोड लक्ष्मीपुर कट्टई उ0प्र0 से गिरफ्तार से किया गया गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार वर्तमान समय में दलपतपुर थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद क्षेत्र में अपने पुत्र लोकेन्द्र के साथ अपना नाम बदलकर रिटायर दरोगा • गुड्डू नाम से रह रहा था। वर्ष 2012 में अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ गुड्डू के बेटे लोकेन्द्र, कपिल, जितेन्द्र द्वारा अपने चौथे साथी दीपक विष्ट के साथ मिलकर होलीचौक आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प क्षेत्र में दो लोगों को चाकू मारकर बूरी तरह घायल कर दिया था, जिसमें से एक घायल गौरव अरोङा की मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरे गम्भीर रुप से घायल मनोज पन्त को 186 टांके आये थे, उक्त घटना में चारों अभियुक्त जेल गये थे अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ गुड्डू उपरोक्त द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों में से अपने बेटे कपिल व जितेन्द्र को नाबालिक घोषित किया गया था कागजात के परीक्षण के बाद कागजों के फर्जी पाये जाने पर मानन्यायालय किशोर न्याय बोर्ड द्वारा वर्ष 2012 में अनिल कुमार उर्फ गुड्डू के विरुद्ध थाना पन्तनगर में FIR NO 147/2012 व 148/2012 उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कराये गये थे तब से ही अनिल कुमार उपरोक्त फरार चल रहा था और थाना मुढापाण्डे के दलपतपुर क्षेत्र में नाम बदलकर गुड्डू नाम के रिटायर दरोगा के नाम से रह रहा था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अनिल कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र कुशलपाल सिंह उर्फ खुशालपाल सिंह निवासी चकेरी थाना ढोलना जिला कासगंज उ०प्र० हाल किरायेदार दलपतपुर थाना मूढांपाण्डे जिला
मुरादाबाद उ0प्र0 ।
*बरामद माल*
एक अदद मोबाईल फोन सैमसंग
*पुलिस टीम*
एसओजी व थाना पन्तनगर पुलिस टीम