चुनावी धर्म युद्ध के बाद अब सब मेरे हैं : महापौर दीपक बाली जनता पर टैक्स का भार बढाए बगैर किया जाएगा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

चुनावी धर्म युद्ध के बाद अब सब मेरे हैं : महापौर दीपक बाली

जनता पर टैक्स का भार बढाए बगैर किया जाएगा

 

काशीपुर का विकास

जिस विश्वास से आपने मुझे चुना उस पर खरा उतरकर दिखाऊंगा

काशीपुर को संवारने में विपक्षियों के सुझाव और सहयोग का भी स्वागत

काशीपुर ।शहर में नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली की चुनावी जीत पर जश्न का माहौल निरंतर जारी है और नए महापौर का अभिनंदन निरंतर चल रहा है जिसकी प्रथम शुरुआत भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं काशीपुर नगर निगम चुनाव के सह संयोजक राहुल पैगिया के आवास से शुरु हुई जहां समूचे पैगिया परिवार सहित तमाम सनातनी परिवारों ने महापौर दीपक बाली का ऐतिहासिक स्वागत किया ,तो दीपक बाली ने भी कहा कि काशीपुर के विकास के लिए जिन आशाओं और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है उस विश्वास पर मैं सदैव खरा उतरूगां।

महापौर श्री बाली ने कहा कि चुनाव भले ही मैं जीता हूं मगर चुनाव जिताने वाले सभी सनातनी योद्धा तो यहां मौजूद हैं और अपने अभिनंदन से पहले मैं खुद उनका वंदन औरअभिनंदन करता हूं। यह शहर मेरा है और इस शहर में रहने वाले सभी लोग मेरे हैं। जो विपक्षी हैं वह भी अपने हैं। मैं किसी के प्रति अपने मन में कोई द्वेष भावना रखे बगैर शहर का चौमुखी विकास करूंगा , और विरोधी भी अगर विकास की इस मुहिम में रचनात्मक सहयोग या सुझाव देंगे तो उनका भी स्वागत है। उन्होंने बहुत बड़ी बात कही कि शहर की जनता पर टैक्स का भार थोपने की बजाय खर्चो को कम करके शहर का विकास किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि दीपक बाली एक स्फूर्तिवान ऐसे नेता है जिनकी वास्तव में काशीपुर के विकास में जरूरत थी। उन्होंने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र को कांग्रेस विहीन कर दिया है। काशीपुर की दिशा और दशा तय करने वाले यहां बैठे सनातनी समाज के सभी जिम्मेदार लोगों का मैं हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूं। श्री बाली ने अपने चुनावी रथ का सारथी जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा को बताया तो रथ के दोनों पहियों की संज्ञा राहुल पैगिया और जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा को दी और सफल चुनाव संचालन में उनकी भूमिका को जमकर सराहा। अभिनंदन समारोह में जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह इस वार्ड की पार्षद अंजना नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू आदि को भी उनके बेहतर चुनावी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग ने किया और राहुल पैगिया के साथ-साथ रामनारायण पैगिया श्रीमती सीता पैगिया एवं अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय में काशीपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे वयोवृद्ध नेता प्रदीप पैगिया नेहा पैगिया उषा पैगिया नेहा गोयल रति मल्होत्रा जसलीन सेठी घनश्याम पैगिया डॉ ईश्वर पैगिया शिवम पैगिया डॉक्टर रोहित पैगिया शक्ति प्रकाश अग्रवाल भाजपा के जिला महामंत्री मोहन बिष्ट चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद तिवारी राकेश अग्रवाल पंकज शर्मा प्रतीक अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल विनीत अग्रवाल बसंत बल्लभ भट्ट बिट्टू राणा सर्वजीत एसके चौहान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी राजीव घई संजय भाटिया मुकेश चावला मुकेश जोशी अमन बाली हर्ष बाली मानवेंद्र मानस प्रमोद अग्रवाल शशांक सिंह अनुराग सिंह चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी डॉ रवि सहोता गुरबख्श बग्गा मनीष चावला रोहित शर्मा दिवाकर सयाल नितिन अग्रवाल महेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल सहित दर्जनों लोगों ने इस अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेकर नवनिर्वाचित महापौर का अभिनंदन किया।

More From Author

नशे की जद में आये परिवारों की पीड़ा के मर्म का एसएसपी ऊधमसिंहनगर द्वारा गम्भीरतापूर्वक लिया जा रहा है संज्ञान

मानव भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जाना, कैसे होती है गन्ने की खेती