रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में मारपीट और पुलिसकर्मियों से गाली गलौज के मामले में एक महिला दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में मारपीट और पुलिसकर्मियों से गाली गलौज के मामले में एक महिला दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में दहशत फैलाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक भेजा जेल थाना ट्राजिट कैम्प में दिनांक 25.12.2024 को हे0कानि0 161 अजय शाही ,कानि0 159 संजय कुमार के थाना ट्राजिट कैम्प मे डायल 112 ड्यूटी पर नियुक्त थे कि समय 23.10 बजे थाना ट्राजिट कैम्प पर जरिये डायल 112 पर ईवेन्ट आईडी 2031024 शिकायत कर्ता गिरीश के द्वारा सूचना दी की उनके घर पर कुछ लोग मारपीट करने आये है उक्त सूचना पर हे0कानि0 161 अजय शाही व हमराह कानि0 159 संजय कुमार के निजी मोटर साईकिल से शिवनगर ,पीलीकोठी के पास , ट्रांजिट कैम्प पर पहुंचे तो कॉलर मौजूद मिला जिसके द्वारा गली में अपने घर के पास ही खडे तीन व्यक्तियो की तरफ ईशारा कर बताया की यही लोग मारपीट करने आये है उक्त व्यक्ति से बारी बारी नाम पता पूछा तो एक एक कर अपना नाम
1-छत्रपाल पुत्र दोधीराम निवासी .ग्राम शईदाबाद थाना कैमरी जिला रामपुर उ0प्रदेश हाल पता शिवनगर पीलीकोठी के पास ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र करीब 60 वर्ष
2- अजय पुत्र छत्रपाल उम्र करीब 20 वर्ष 03
3- विधि विवादित किशोर
बताया डायल 112 की सूचना के सम्बन्ध में पूछताछ की तो उपरोक्त तीनो व्यक्ति डायल 112 मे तैनात पुलिस कर्मीयो के साथ ही गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने लगे तो उक्त व्यक्तियो को पुलिस कर्मीयो के द्वारा समझाया गया किन्तु उक्त तीनो व्यक्ति पुलिस कर्मीयो से ही धक्का मुक्की करने लगे व कहने लगे तुम्हारी हिम्मत कैसे हुयी की तुम हम लोगो से पूछताछ कर रहे हो तुम ईधर क्यू आये हो ये लोग नशे की हालत मे थे इस शिकायत पर रात्रि अधिकारी उप नि विकास रावत और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुचे और तीनो अभियुक्त गणो को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमे से एक गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के परिजोनो द्वारा आज गिरफ्तारशुदा अभि0 के बालअपचारी किशोर होने के सम्बन्ध मे दस्तावेज दिये गये है तथा इसी क्रम मे आज एक महिला अभियुक्ता राजकुमारी पुत्री छत्रपाल को भी उपरोक्त अपराध मे आज दिनाक 26/12/2024 को एक वाछित महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त घटना के समबन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प पर है उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी हे0कानि0 161 अजय शाही की लिखीत तहरीर के आधार पर मुकदमा FIR NO-358/2024 धारा 3(5)/324/132/121/352/351(2)(3) BNS पंजीकृत किया गया सभी गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज माननीय न्ययालय मे पेश किया जा रहा है

More From Author

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय एसएएम कार्यक्रम में कुल 8 ऑफलाइन, 3 ऑनलाइन पुरस्कार और 14 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।