राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।
रूद्रपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की मौजूदगी में किया गया। जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।
प्रथम रेंडमाईजेशन के उपरांत 3484 कर्मियों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनाती हो गयी है। इस तरह पीठासीन अधिकारी 871, मतदान अधिकारी प्रथम 871, मतदान अधिकारी द्वितीय 871, मतदान अधिकारी तृतीय मंे 871 कर्मियों की तैनाती हुई, जिन्हे आगामी 01 व 02 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
रेंडमाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, नोडल कार्मिक केएस रावत, सहायक नोडल कार्मिक हरेन्द्र मिश्रा, ओसी गौरव पाण्डेय, चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त मौर्य, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट मौजूद थे।