बरेली स्थित हजरत शाह शराफत मिया का सलाना उर्स में काशीपुर से हजारों ज़ायरीन पहुंचे
काशीपुर। बरेली स्थित हजरत शाह शराफत मिया का सलाना उर्स आज से धूमधाम से शुरू हो गया है जहां काशीपुर सहित आसपास से बरेली पहुंचे हजारों जायरीनों ने अकीदत के फूल पेश किए। बता दें बरेली स्थित शाह शराफत मिया का सालाना 56वां उर्स 24 सितंबर से शुरू हो गया है। जहाँ कल और परसों दो दिन न्याज और फातिहा के साथ-साथ देश के मशहूर उलेमाओं द्वारा अपने खिताब से नवाजा जाएगा। जिसके बाद 27 सितंबर को दुनिया भर में मशहूर पिरो मुर्शीद हजरत शाह सक्लेन मिया की सरपरस्ती में प्रातः 11 बजे कुल शरीफ की रस्म अदायगी के दौरान देश में अमन भाईचारे को देश की खुशहाली को हजारों लोगों की मौजूदगी में दुआए कर समापन की रस्म होगी। प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए सकलैनी ऐकडमी ऑफ़ इंडिया काशीपुर यूनिट के निगरा अजीम खान व इकबाल सकलेनी ने बताया कि आज देश-विदेश से पहुंचे उलेमाओं की तकरीर और नातो-मंगवत को सुनने कुल शरीफ में शिरकत करने व फेज उठाने को काशीपुर और आस पास से जायरीनों ने उर्स में शिरकत करने को जाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हुजूर शाह शराफत मिया के गद्दीनशीन पीरे तरीकत हुजूर शाह सकलेन मिया द्वारा अगामी 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे कुल शरीफ/फातेह खुवानी की जाएगी जिसमे देश और दुनिया में अमनो अमान की दुआ के साथ-साथ हिन्दुस्तान के तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की जाएगी।