क्षत्रियों को अपशब्द बोलने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने डीएम एवं एसएसपी को सौपा ज्ञापन ,,की कार्यवाही की मांग
रुद्रपुर। आज रुद्रपुर में जिला कार्यालय पर जिले के कप्तान को मंजुनाथ टीसी को एवं जिला अधिकारी उदयराज को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगो ने ज्ञापन सौपा। बता दे की ग्राम गोठा कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर के निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र चुखरी प्रसाद ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया। उक्त वीडियो के लगभग 13 मिनट पर सत्येंद्र कुमार ने ठाकुर समाज को अपमानित करते हुए सूअरों की औलादो, बदतमीजो आदि शब्दों का प्रयोग करते हुए ठाकुर समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाई। पुलिस के पास पहुंचे लोगो का कहना है की उक्त वीडियो बनाते समय सत्येंद्र के साथ एक अन्य व्यक्ति था जो कि सत्येन्द्र को उकसा रहा था। वह व्यक्ति भी उक्त घटना में शामिल है। उन्होंने कहा की हम सभी सभ्य समाज के लोग है। उक्त सत्येंद्र ने अपनी वीडियो में हमारे समाज को अपशब्द कहने से हमारे समाज के लोगों में रोष व्याप्त हैं। उक्त सत्येंद्र समाज विरोधी व अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिस पर थाना सितारगंज में कई मुकदमे विचाराधीन हैं। हमने उसी दिन कोतवाली सितारगंज में उक्त घटना का एक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसमें आज तक भी कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है। उसके उपरांत हम सभी समाज के लोगों ने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम सितारगंज को दिनांक 04-08-2023 को दिया। लेकिन उसके उपरांत भी उक्त प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने ज्ञापन देते हुआ कहा की विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त सत्येंद्र कुमार अपने गांव में बोल रहा है कि ठाकुर समाज ने भी मेरा क्या बिगाड़ लिया। आक्रोशित लोगो ने उक्त अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सत्येंद्र कुमार व उसके साथी पर थाना पुलिस सितारगंज को जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने के लिए एसएसपी से मुलाकात की आओर शिकायत पात्र सौपा है। ज्ञापन देने वालों में कुनाल सिंह, विपिन सिंह, संजीव कुमार सिंह, अनिल चौहान, आदेश ठाकुर, राकेश सिंह, अमरेन्द्र सिंह, आदेश चौहान, कोमल सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे…