समर स्टडी हॉल विद्यालय में इण्टरमीडिएट मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उर्त्तीण विद्यार्थियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

समर स्टडी हॉल विद्यालय में इण्टरमीडिएट मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उर्त्तीण विद्यार्थियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में इण्टरमीडिएट मे स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उर्त्तीण होने वाले विद्यार्थियों हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकांे को आमंत्रित किया गया। समारोह में रागिनी दौसानी 99.4 प्रतिशत, खुशी कनयाल 98.0, शंकरी पाण्डे 97.6, कानुप्रिया 96, आदिति रुहेला 94.4, महिमा प्रजापति 94.0, प्रत्यक्ष श्रीवास्तव 94, वंशिका ढींगरा 94, दीपमाला 93.4, हिमाद्री रावत 93.2, सौरव भटट् 92.6, जसमीत सिंह 92 त्रिवेनी सिंह 92, वृंदा यादव 91.2, शुभम खुराना 90.6 प्रतिशत को सम्मानित किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। पारितोषिक मिलने पर विद्यार्थियों ने सभी अध्यापकों एवं स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिह व प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन श्रीमती पूनम अरोरा ने किया। इस मोैके पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य मनु अग्रवाल, श्रीमती शुभांगी गुप्ता एवं स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित थे।

More From Author

श्रीराम संस्थान के बी०बी०ए० एवं बी॰काॅम (ऑनर्स) विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

ऑपरेशन प्रहार अंतर्गत नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला शातिर व्यक्ति को राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में दबिश देने के बाद दिनेशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *