उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र के धन वृद्धि का लालच देकर लोगो को ठगने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Spread the love

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र के धन वृद्धि का लालच देकर लोगो को ठगने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दिनांक 21/02/2022 को श्री सत्यपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम बानूसी खटीमा थाना खटीमा जिला उ0सि0नगर के प्रार्थना पत्र पर थाना पर एफआईआर नं.- 47/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी बनाम् । ओमपाल पुत्र स्व0 नन्हे सिंह निवासी गली न0-01 शिव मंदिररामलीला ग्राउन्ड कुन्दनपुर थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (2) फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा निकट प्रथमा बैंक लाईनपार मुरादाबाद थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (3) ललिता देवी पत्नी ओमपाल पुत्री खेम सिंह निवासी गली नं0-01 कुन्दनपुर रामलीला ग्राउन्ड नियर फुलवाली स्कूल मुरादाबाद उ0प्र0 (4) सुशील कुमार पुत्र राम लाल सैनी निवासी निवासी कटघर मिश्रा डिपाटमेन्ट के 12 मुरादाबाद 30प्र0 5-भगवान दास गंगवार पुत्र नथ्थूलाल गंगवार निवासी हाउस नं0 62 शाहपुर टिगरी आशिंक शाहपुर मुरादाबाद उ0प्र0 (6) राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी लाईनपार मझोली नेशनल बैक मुरादाबाद उ0प्र0 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के सफल पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 27/05/2023 अभियुक्तगण (1) ओमपाल पुत्र स्व0 नन्हे सिंह निवासी गली न0-01 शिव मंदिररामलीला ग्राउन्ड कुन्दनपुर थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0, (2) फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा निकट प्रथमा बैक लाईनपार मुरादाबाद थाना मझौला जिला मुरादाबाद को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया अब तक की विवेचना में अभियुक्त गण द्वारा अभियुक्त गणो द्वारा सरमाउण्ट फार्मिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेट सरमाउण्ट इण्डिया निधि लिमिटेट कम्पनी खोलकर जनता के व्यक्तियो का धन वृद्धि का लालच देकर उनके रुपयों को चिट फन्ड कम्पनी में लगाकर करीब कुल 70-80 लाख रुपये की धोखाधडी किया जाना पाया गया है जिस सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- ओमपाल पुत्र स्व() नन्हे सिंह निवासी गली न0-01 शिव मंदिर रामलीला ग्राउंड जिला मुरादाबाद

2- फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा मुरादाबाद

मीडिया सेल जनपद उधमसिंहनगर पुलि

More From Author

कभी कांग्रेस का गढ़ रहे काशीपुर में कांग्रेस द्वारा निकाली गई “कांग्रेस से जुड़िये” यात्रा रही फ्लॉप

गरीबों की शिक्षा के लिए विद्यालयों का सहयोग जरूरी— केपी गंगवार आस्था जूनियर हाई स्कूल में भाईचारा एकता मंच की बैठक संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *