रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर
विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में हुआ सीएम का आभार ,द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने पर हुआ सीएम का सम्मान
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में लव जेहाद और लैंड जेहाद बर्दाश्त नही किया जाएगा उन्होंने कहा सरकार इसके लिए सजग है जिसके चलते उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य में धर्मांतरण कानून लागू किया गया सीएम ने कहा जल्द राज्य में समान नागरिक संहिता जल्द लागू होने जा रहा है जिसके बाद राज्य में अलगाववादी ताकत नहीं पनप पायेगी सीएम धामी ने द केरला स्टोरी की तारीफ करतें हुए युवाओं को फिल्म देखने के लिए भी प्रेरित किया इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा की मुख्यमंत्री ने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री कर ऐतिहासिक काम किया है उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री ने लव जिहाद और लैंड जेहाद को रोकने के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं जिसके अंतर्गत उनके द्वारा धर्मांतरण कानून लागू करना बड़ी उपलब्धि है विधायक अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर इस मौके पर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,महामंत्री अमित नारंग ,हरीश भट्ट ,धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता , ललित बिष्ट , किरन विर्क, परवेज खान , आदि मौजूद रहे