Thursday, March 28, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर

 

लव जिहाद लैंड जिहादीयो पर निर्णायक प्रहार करने पर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट की बजरंगबली की गद्दा व केसरिया पगड़ी  कार्यक्रम में लगे जयश्रीराम ओर धर्म रक्षक पुष्कर सिंह धामी के नारे, हुआ जोरदार स्वागत

रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद लेंड जिहाद के ख़िलाफ़ निर्णायक प्रहार करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में स्वागत व आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ कार्यक्रम सयोंजक रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा कल से ही इस स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे वही पुलिस स्थित कार्यक्रम स्थल पुष्कर सिंह धामी के होर्डिग से पटा नजर आया जिस पर लिखा था “लव जिहाद लेंड जिहाद पर निर्णायक प्रहार करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार” तो वही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुचे कार्यकर्ताओ के जोश को देख के गद गद नजर आये , कार्यक्रम में पहुचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जय श्री राम और धर्म रक्षक पुष्कर धामी के नारों से स्वागत हुआ। वही कार्यक्रम सयोंजक विधायक शिव अरोड़ा ने सम्बोधन में कहा लव जिहाद लेड जिहाद देवभूमि की संस्कृति के लिये दीमक के रूप में तेजी से पैर पसार रहा था जिसपर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे राज्य में जिस प्रकार से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिस प्रकार से अभियान चलाया है वह देवभूमि के संरक्षण के लिये सरहानीय है। जिसपर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को केसरिया रंग की पगड़ी पहनायी हुए बजरंगबली हनुमान की गद्दा भेट कर जोरदार स्वागत किया। विधायक बोले यह गद्दा उन उत्तराखंड विरोधी ताकतों पर प्रहार करने का प्रतीक है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले हमारी सरकार देवभूमि में अवैध अतिक्रमण को किसी भी सूरत के बर्दाश्त करने वाली नही है हमने इसके लिये अभियान चलाया हैं और राज्य सख्त धर्मान्तरण कानून बनाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है समान नागरिक सहिता पर कानून बनाने की ओर हमारा राज्य आगे बढ़ चुका है जो ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा। प्रदेश सरकार जन आकांशाओ के अनुरूप कार्य कर रही है और प्रदेश हित जो भी सख्त से सख्त निर्णय है वह सदैव लिये जायेगे । हम उत्तराखंड को देश का प्रथम राज्य बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं । आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वही कार्यक्रम सयोंजक विधायक शिव अरोड़ा ने पुष्कर सिंह धामी का द केरला स्टोरी को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने पर उनका आभार जताया यह लव जिहाद धर्मान्तरण पर बनी मूवी जन जागरण के लिये कारगर सिद्ध होगी जो हमारी बहन बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये एक जगरूकता लाने का कार्य कर रही है। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास मेयर रामपाल, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुरेश कोली, धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, सुशील यादव, राधेश शर्मा, रश्मि रस्तौगी, राजू साह, जगदीश विश्वास, राजेश जग्गा, सुनील यादव , मयंक कक्कड़, धीरेंद्र मिश्रा, विकास सागर, सुनिल सागर, महि सकलानी, फरजाना बेगम, शाह खान, नमन चावला, सुनील ठुकराल, सोनू अनेजा, राजन राठौर, शालनी बोरा, जुल्फेकार अली, डी के गंगवार, शिव कुमार, भूपराम, योगेश वर्मा, राजेश यादव, संदीप बाजवा, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.