नेत्रदान महादान दो लोगों के जीवन में रोशनी भर गए सरदार हाकिम सिंह काठपाल जी नेत्रदान के क्षेत्र में भारत विकास परिषद रुद्रपुर की मुहिम जारी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर

 

नेत्रदान महादान

दो लोगों के जीवन में रोशनी भर गए सरदार हाकिम सिंह काठपाल जी

नेत्रदान के क्षेत्र में भारत विकास परिषद रुद्रपुर की मुहिम जारी

 

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी, भगत सिंह चौक स्थित मैसर्स इंद्रजीत इलेक्ट्रॉनिक (आहूजा सिस्टम वाले) सरदार रंजीत सिंह,सरदार इंद्रजीत सिंह व सरदार कमलजीत सिंह जी के दिवंगत पूज्य पिता जी सरदार हाकिम सिंह काठपाल जी की अन्तिम इच्छानुसार उनके परिवार ने श्री संजय जुनेजा एवं भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री हरनाम सिंह चौधरी के माध्यम से नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद रुद्रपुर से सम्पर्क किया। तत्पश्चात् सी एल गुप्ता आई बैंक द्वारा सफलतापूर्वक नेत्रदान प्राप्त किया गया।
आज दिवंगत सरदार हाकम सिंह काठपाल जी की आत्मिक शांति हेतु गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,गोल मार्केट में रखे‌ गए श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के भोग एवं अन्तिम अरदास के‌ पश्चात उनके परिवार को भारत विकास परिषद रुद्रपुर द्वारा नेत्रदाता परिवार सम्मान पत्र भेंट किया गया।

नेत्रदाता परिवार सम्मान पत्र भेंट करने वालो में भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष श्री विष्णु सक्सेना , भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री हरनाम सिंह चौधरी, सचिव श्री कीर्ति निधि शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री केवल कृष्ण ईशपुजानी नेत्रदान संयोजक द्वय श्री राजेश कुमार जैन एवं श्री संजय कुमार श्री राकेश दुनेजा एवं परिवार के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।

More From Author

सितारगंज पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र व मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण।

विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में हुआ सीएम का आभार ,द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने पर हुआ सीएम का सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *