रिपोर्टर राजीव गौड
सितारगंज पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र व मुख्य मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण।
आज दिनांक 11/5/2023 को वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिंह फर्त्याल si गोल्डी घुघत्याल si सोनिका जोशी si विक्रम सिंह धामी व हमराही कर्मचारीगणो ने पुलिस मुख्यालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य राजमार्ग एवं मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण किए गए स्थानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के अनुपालन में एनएच 74 पर बिज्टी चौराहा के आस पास तथा सरकडा बाजार में अतिक्रमण कर लगाएं गए फड़ ठेली तथा अन्य दुकानदारो जिनके द्वारा NH में अतिक्रमण किया हुआ था अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ कुल 10 लोगों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया तथा कुछ स्थाई अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं स्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर निगम सितारगंज एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सितारगंज को पत्राचार किया जा रहा है।