हाथ में थामे भगवा, पैदल चलते पीतांबर वस्त्रधारी गाबा चमके शोभायात्रा में
रुद्रपुर. विगत दिवस रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से निकली श्री राम नवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा मैं पितांबर वस्त्र धारी हाथ में भगवा थामे पूरे रास्ते पैदल पैदल चल रहे भाजपा के युवा नेता सुशील गाबा विशेष रूप से शोभायमान हो रहे थे।
हमेशा की तरह भारी ऊर्जा से लबरेज रामभक्त सुशील गाबा शोभायात्रा के प्रारंभ होने से पूर्व पंडित प्रभात आर्य द्वारा आयोजित यज्ञ में शामिल हुए, तत्पश्चात उन्होंने वहां उपस्थित हजारों रामभक्तों को संबोधित करते हुए पूरे माहौल को राममय बना दिया। प्रभु श्री राम व वन्देमातरम के नारे के साथ अपनें संबोधन की शुरुआत करते हुए श्री गाबा ने कहा आज पूरे देश में सत्य सनातन धर्म व संस्कृति की पताका लहरा रही है । हर युवा में अपने देश के प्रति देश भक्ति उबाल मार रही है और इसके साथ साथ प्रत्येक युवा अब अपने सत्य सनातन धर्म के प्रति जागरूक हो चुका है।
श्री गाबा ने प्रभु श्रीराम के काज में सहयोग देने वाले हजारों युवाओं को साधुवाद देते हुए कहा कि भगवान राम की पूजा करने से लोगों के सभी बुरे संकट टल जाते है और खुद को दैवीय शक्तियाँ मिलती हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि रामकाज में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते है. इसलिए हमें हमेशा भगवान राम की पूजा करके उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जिससे की हमारे जीवन में सब कुछ मंगलमय हो तथा बुरे प्रभाव हमसे दूर हो।
भाजपा नेता सुशील गाबा ने इस महारैली के आयोजक मानस जायसवाल, विधायक शिव अरोरा, समेत हिंदू जागरण मंच, गौरक्षा दल, हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू रक्षा दल, भगत सिंह दल, वन्देमातरम ग्रुप, सीताराम सेना, योगी सेना सहित समस्त आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इन सभी के दिनरात की अथक मेहनत से ही इस आयोजन में हजारों राम राम भक्तों के विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा था। इन सभी सम्मानित जनों एवम संगठनों की संयुक्त मेहनत से रैली ऐतिहासिक रूप से सफल हो सकी है।