रुद्रपुर। विधायक निधि के अंतर्गत एकराम आर्य पार्क में पंच मन्दिर के पास सौन्दर्यकरण के कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय कार्यकताओ की मौजूदगी में किया। इससे पहले रम्पुरा एकराम आर्य पार्क पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा का लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक शिव अरोरा में कहा रम्पुरा क्षेत्र सदैव हिंदुत्व के कार्य करने के लिये प्रमुखता से जाना जाता आ रहा है ओर यहाँ पर समय समय पर धर्म आयोजन धर्मिक कार्य होते रहते हैं जिसको देखते हुए एकराम आर्य में पंच मन्दिर के सौंदर्यीकरण का कार्य काफी समय से लंबित चला आ रहा था जिसका आज विधिवत शिलान्यास कर दिया गया है । विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से रम्पुरावासियो का प्यार उनको सदैव प्राप्त होता रहता है और यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे कार्य करना का अवसर आपके सेवक को मिला जिसको अपने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करवाई । शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और विकास कार्यो की गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए सभी कार्यो को करवा जा रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, पुष्पा कोली पार्षद, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उपेंद्र चौधरी, महेश कोली, धर्मसिंह कोली, चंद्रपाल कोली, रामकिशन कोली, गिरिश पाल, सुदामा कोली, ललित बिष्ट, त्रिलोक कोली, विपिन कोली, राहुल लालता प्रसाद, लालमन लालू, राजकुमार कोली, राज कोली आदि लोग मौजूद रहे।