राजीव गौड़ उधमसिंह नगर
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जनपद में इनामी अभियुक्तगणों की धरपकड़ सम्बन्धित अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर पर्यवेक्षण में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 20 हजार के इनामीअभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा एफआईआर नम्बर 54/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित ईनामी अभियुक्त-
*परमिन्दर कुमार उर्फ सुक्के पुत्र प्रवीण सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर बूढानगला थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उम्र 26 वर्ष*
को पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 17.12.2022 को समय 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी पर 20000/ रूपए का ईनाम भी घोषित था ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता वांछित अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास*
1- परमिन्दर कुमार उर्फ सुक्के पुत्र प्रवीण सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर बूढानगला थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उम्र 26 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-SHO आशुतोष कुमार सिंह थाना आईटीआई
2- कानि. 1160 गिरीश काण्डपाल थाना आईटीआई
3- कानि. ललित चौधरी थाना आईटीआई
4- कानि. 767 जितेन्द्र सिंह नेगी थाना आईटीआई
5- कैलाश तोमकियाल SOG काशीपुर।