*आईटीआई क्षेत्र में 65 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग अवैध तस्करी/ गौकशी रोकथाम व पशुक्ररता अधि0 के अन्तगर्त कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 12.11.2022 की प्रातः 07.10 बजे चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस व गौवंश संरक्षण स्कवाडं परिक्षेत्रीय मुख्यालय, किच्छा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गुलडिया ढेला नदी के पास कच्चे रास्ते से अभियुक्त अब्दुल वाजिद पुत्र स्व0 अब्दुल रहमान व मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल वाजिद निवासीगण ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार तथा ईलैक्टनिक तराजू बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त सुलेमान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर फरार हो गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु. एफआईआर नं0 338/2022 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता -*
1- अब्दुल वाजिद पुत्र स्व0 अब्दुल रहमान निवासी ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 68 वर्ष ।
2- मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल वाजिद निवासी ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष ।
*बरामदा माल का विवरण -*
1. 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस.
2- मास काटने के उपकरण – 01 इलैक्ट्रानिक तराजू, 01 छुरी, 02 कुल्हाड़ी, 01 लकडी का गुटका ।
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*