पढ़िए.. पुलिस के एक बड़े अधिकारी की सरकारी गाड़ी की हुई सड़क दुघर्टना में चकनाचूर, शिपाही घायल

Spread the love

एक बड़े पुलिस अधिकारी की सरकारी गाड़ी की हुई सड़क दुघर्टना में चकनाचूर, सिपाही घायल

उधम सिंह नगर रुद्रपुर। किच्छा-सितारगंज क्षेत्र के सीओ के सरकारी वाहन को दरऊ चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सीओ सितारगंज ओम प्रकाश को घर छोड़ कर डीजल भराने जा रही सरकारी वाहन दरुऊ चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक समेत गनर घायल हो गए। सूचना पर किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार आनन फानन में मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से दोनो पुलिस कर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकारी वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वाहन को रामावतार चला रहे और सुरक्षा कर्मी हेमगिरी बैठे। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया की घायल सिपाहियो की हालत ठीक है। अज्ञात वाहन की तलास के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वाहन सीओ का है और सीओ को ही छोड़ कर आ रहे। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

More From Author

बैंक से ज्यादा ब्याज लेने कें चक्कर में गवा बैठे 1.59 लाख रुपए,पुलिस ने लिखा साइबर ठगी का मुकदमा

कनकपुर गोपाल नगर श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे – सुब्रत कुमार विश्वास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *