बैंक से ज्यादा ब्याज लेने कें चक्कर में गवा बैठे 1.59 लाख रुपए,पुलिस ने लिखा साइबर ठगी का मुकदमा

Spread the love

(जुगनू खान काशीपुर)1.59 लाख रुपए कि साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज

 

काशीपुर। बैंक से ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर 1.59 लाख रुपए की साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी रोड स्थित आनंद होम्स निवासी देवेंद्र सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि कुछ दिन पूर्व बीटीसी वीआईपी कार्ड समूह के नाम से एक ग्रुप में उसको एक व्यक्ति ने जोड़ दिया, जिसमें और लोग भी शामिल थे। जहां ग्रुप के माध्यम से एक व्यक्ति ने उसको पैसे पर अच्छा ब्याज दिलाने की बात कहकर पांच अलग-अलग बार में ₹1.59 लाख रुपए उससे जमा करा लिए। लेकिन उसको ब्याज भी नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

More From Author

हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में आज मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, सितारगंज तथा समस्त महाविद्यालय परिवार के संयुक्त सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

पटाखा फोड़ने को लेकर मेट्रोपोलिस रुद्रपुर में हुए हत्याकांड का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा,05 आरोपी गिरफ्तार

पढ़िए.. पुलिस के एक बड़े अधिकारी की सरकारी गाड़ी की हुई सड़क दुघर्टना में चकनाचूर, शिपाही घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *