आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास

Spread the love

आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास

 

 

 

काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इओ प्लस सीओटू गैस सिलेण्डर स्टोरेज एरिया में आपात कालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व

एम्बुलेंस ने कार्य शुरू किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के

तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति इओ$सीओटू गैस सिलेण्डर

स्टोरेज एरिया क्षेत्र में अभ्यास के लिए जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के आधा दर्जन वाहन व एम्बुलेंस त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह आपात सेवाकर्मी अलर्ट हो गये। इस दौरान फायर हाइडेªट सिस्टम से पानी की बौछार से लिकेज नियंत्रित

किया। फायर सर्विस व कारखाने के अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। खास तौर पर आपात स्थिति से बचाव के लिए वीए सैट व इथीनीन आक्साइड

सूट का प्रयोग किया गया। करीब एक घंटे के अभ्यास में कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डा.आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम, स्वचालित हाइड्रेंट एवं आसीलेटीग माॅनीटर का

प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान एसके राठी, एस मंजूनाथ, कुलदीप कुमार,एनसी सनवाल, सारंग खाती, हरीश चन्द्र मेहरा, विपुल बेलवाल, विक्रांत

चौधरी, चंदन सिंह, उमा शंकर, रमेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास

 

काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इओ प्लस सीओटू गैस सिलेण्डर स्टोरेज एरिया में आपात कालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व
एम्बुलेंस ने कार्य शुरू किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के
तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति इओ$सीओटू गैस सिलेण्डर
स्टोरेज एरिया क्षेत्र में अभ्यास के लिए जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के आधा दर्जन वाहन व एम्बुलेंस त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह आपात सेवाकर्मी अलर्ट हो गये। इस दौरान फायर हाइडेªट सिस्टम से पानी की बौछार से लिकेज नियंत्रित
किया। फायर सर्विस व कारखाने के अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। खास तौर पर आपात स्थिति से बचाव के लिए वीए सैट व इथीनीन आक्साइड
सूट का प्रयोग किया गया। करीब एक घंटे के अभ्यास में कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डा.आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम, स्वचालित हाइड्रेंट एवं आसीलेटीग माॅनीटर का
प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान एसके राठी, एस मंजूनाथ, कुलदीप कुमार,एनसी सनवाल, सारंग खाती, हरीश चन्द्र मेहरा, विपुल बेलवाल, विक्रांत
चौधरी, चंदन सिंह, उमा शंकर, रमेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

पुलिस ने अबैध कच्ची शराब में एक आल्टो कार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

युवा प्रेस क्लब व तराई क्रांति संगठन ने दी शिव को जीत की बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *