पुलिस ने अबैध कच्ची शराब में एक आल्टो कार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शपुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक के पास सिरौली कला से एक अल्टो कार रजि0न0 UK06 AX 4261 मे चालक वीरू पुत्र प्रीतम सिह नि0 धौराडाम थाना किच्छा जिला उधमसिह नगर के कब्जे से दो प्लास्टिक के सफेद कट्टो मे 144 पाउच (72 लीटर लगभग) अवैध शराब खाम बरामद हुआ। अभियुक्त को अल्टो कार मे अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने के जुर्म धारा 60/72 EX ACT में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।पकड़े जाने वाले अभियुक्त का नाम पता है
वीरू पुत्र प्रीतम सिह नि0 धौराडाम थाना किच्छा जिला उधमसिह नगर।
पुलिस ने समान बरामद किया हैं
1- दो प्लास्टिक के सफेद कट्टो से 144 पाउच (72 लीटर लगभग) अवैध शराब खाम
8-एक अदद अल्टो कार रजि0न0 UK06 AX 4261
9-एक अदद टच स्क्रीन मोबाईल फोन
पुलिस टीम
1- SO राजेश पाण्डेय
2- उ0नि0 नीमा बोहरा
3- का0 449 ललित चौधरी
4- का0 371 धरमवीर सिह
5- का0 739 महेन्द्र सिह

More From Author

जबरन शारीरिक संबंध बनाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ किया मुकदमा पंजीकृत

आईजीएल के फायर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईओ प्लस सी ओ टू गैस सिलेंडर स्टोरेज में आपात स्थिति से निपटने को किया अभ्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *