पूनम शर्मा रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मोटर साईकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सिडकुल स्थित पॅैफक्ट्री के सुपरवाईजर सहित तीन वाहन चोरों को चोरी की दो माटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी आर्शीष भारद्वाज ने बताया कि 12 सितम्बर को मुकेश कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी शिव पुरम कॉलोनी तीनपानी डाम ने तहरीर दी कि 30 अगस्त को सुबह एचडीएफसी बैंक आवास विकास में आया और अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एके 9014 को बैंक के सामने खड़ा कर दिया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया घटना की रपट दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर छानबीन शुरू की। जिसके आधारपर पुलिस ने सुनील कुमार वर्मा पुत्र सालिक वर्मा निवासी जेपी नगर कॉलोनी नियर जनपद रोड ट्रांजिट कैंप, विवेक कुमार शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला निवासी मिश्रा नगर कॉलोनी भंडारा मझोला थाना न्यूरिया हाल निवासी नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप तथा दिलीप पासवान पुत्र हरि प्रसाद निवासी वार्ड खेड़ा कोगिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित निशानदेही पर मोदी मैदानसे एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की। सीओ ने बताया कि वाहन चोर सुनील सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाईजर पद पर काम करता है।