डीएम भटगांई का कड़ा संदेश :अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह रहे डीएम ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

डीएम भटगांई का कड़ा संदेश :अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह रहे

डीएम ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया

अनुपस्थित पाए जाने पर सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेख संधारण तथा कार्य निष्पादन की स्थिति की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्मिक अपने डेस्क पर नाम पट्टिका अनिवार्य रूप से लगाएं और समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने, आधार अपडेट, पेंशन वितरण तथा अन्य जनसेवा संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उरेडा विभाग के सहायक अभियंता अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुशासन और जवाबदेही बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों की नियमित निगरानी करें और जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें।

More From Author

सू0 वि0)- जिला सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के सीजन को देखते हुए सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा कोंग्रेसी नेता भ्रम की राजनीति फैलाना बंद करे, कांग्रेस ने बंगाली समाज के लिये नही किया कोई कार्य

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने चीनी मिलों में गन्ना पेराई प्रारंभ करने व पेराई से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

भाजपा सरकार में महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर और सशक्तः विकास शर्मा गदरपुर में महिला सम्मेलन आयोजित, मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प