नए साल के लिए मुख्यमंत्री ने दिए प्रशासन कों निर्देश, पर्यटन की यात्रा सुगम करने की व्यावस्था करें दुरुस्त

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

नए साल के लिए मुख्यमंत्री ने दिए प्रशासन कों निर्देश, पर्यटन की यात्रा सुगम करने की व्यावस्था करें दुरुस्त

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाय।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए वर्ष के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित यातायात प्रबंधन किया जाय । पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रात्रि में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।

मुख्यमंत्री ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधों के तहत घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी उपायों का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमन और उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

More From Author

हवन यज्ञ के साथ मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन संतों, महंतों और वरिष्ठ नेताओं नेताओं ने विकास शर्मा को दिया आशीर्वाद

कांग्रेस को एक ओर झटका मुख्य बाजार से कांग्रेस नेता मनीष गोस्वामी अपने समर्थको संग हुऐ भाजपा मे शामिल, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता