हवन यज्ञ के साथ मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन संतों, महंतों और वरिष्ठ नेताओं नेताओं ने विकास शर्मा को दिया आशीर्वाद

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

हवन यज्ञ के साथ मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन

संतों, महंतों और वरिष्ठ नेताओं नेताओं ने विकास शर्मा को दिया आशीर्वाद

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के चुनाव कार्यालय का सोमवार को सिविल लाईन जनता इंटर कालेज रोेड पर विधिवत हवन पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कई संत महात्माओं ने भी विकास शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया।

चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओ की मौजूदगी में पंडित सुशील मिश्रा व प्रमोद तिवारी ने विधि विधान से हवन यज्ञ कराया और विकास शर्मा के विजयी होने की मंगल कामना की। हवन यज्ञ में कई संतों और महंतों ने भी पहुंचकर विकास शर्मा की जीत के लिए हवन में आहुतियां दी और विकास शर्मा को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट में उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चुनाव अभियान के दौरासन केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी विस्तार से जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश के साथ ही निकाय चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद ट्रिपल सरकार राज्य के विकास को और गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। इसलिए हर कार्यकर्ता को आपसी तालमेल बनाते हुए एकजुट होकर चुनावी समर में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का विशंष ध्यान रखा जाये। कार्यकर्ता े 23 जनवरी मतदान वाले दिन अपने अपने बूथों के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि पार्टी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा सहित सभी 40 पार्षद पदों कें भाजपा प्रत्याशी एतिहासिक मतों से जीत हासिल कर सकें। विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों के हौंसले चुनाव से पहले ही पस्त हो चुके हैं। उनके कार्यकर्ता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हें। चुनाव आने तक भाजपा की यह लहर आंधी में बदल जायेगी।

इस मौके पर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम के मेयर पद पर लगातार भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर कार्यकर्ता को जी जान चुनाव प्रचार में से जुटना होगा। उन्होनें कहा कि हमारी जीत निश्चित है लेकिन कार्यकर्ता अति उत्साह में ना रहें और लगातार जनता के बीच पहुंचकर धामी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाये।

इस अवसर पर अमित नारंग,अनिल चौहान, दीपक मेहरा, सुरेश परिहार, यशपाल घई, सुनील ठुकराल, राजन राठौर, विवेक सक्सेना, सुरेश कोली, भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सेना, मानस जयसवाल, उत्तम दत्ता, तरुण दत्ता, किरण वर्क, पारस चुग,के के दास, विवेक दीप,गोविंद शाह, डॉ. शाह खान राजशाही, हिमांशु शुक्ला,धर्म सिंह कोली, धीरेंद्र गुप्ता, सुनील ठुकराल,योगेश वर्मा, अजय तिवारी, राकेश सिंह,अक्षय अरोड़ा, गुरमीत, बिट्टू चौहान, अशोक विश्वास, अमित वैद, गोविंद शर्मा, शंकर विश्वास, हरजीत राठी, डीएन यादव, आदेश भारद्वाज,विजय तोमर, राधेश्याम शर्मा, जग्गा,अनुज पाठक, सोनू अनेजा,रश्मि रस्तोगी, स्वाति शर्मा, फरजाना बेगम, मोर सिंह यादव, देव मेनन, अशोक विश्वास, अनुज शर्मा,करुण गुप्ता, चंद्रकला राय, आशीष छाबड़ा, नीतिश शर्मा, अजय ,मनोज मदान, संदीप गुम्बर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियुक्त गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

दीपक बाली को मेयर हेतु मैदान में उतारकर पार्टी ने चुनावी मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया

नए साल के लिए मुख्यमंत्री ने दिए प्रशासन कों निर्देश, पर्यटन की यात्रा सुगम करने की व्यावस्था करें दुरुस्त