राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ हुआ रवाना ।

Spread the love

 

राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ हुआ रवाना ।

रूद्रपुर..राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रूद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रचार रथ हुआ रवाना ।
38 वे राष्ट्रीय खेलों की जनता व खिलाड़ियों मैं ऊर्जा और उमंग भरने के लिए प्रचार रथ को प्रांतीय अध्यक्ष ताइक्वांडो एसोसिएशन शेखर चंद्र त्रिपाठी, हैंडबॉल जीवन राय,जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की,जिला युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह राज्य के लिए सौभाग्य की बात है कि 38वे खेल की मेजबानी राज्य को मिली है। हम सबका प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय खेल को भव्य और बेहतर तरीके से आयोजित कर मिसाल पेश करेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जनपद में तीन प्रचार रथ घूमकर आम जन को यात्रा के जोड़कर जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि जनपद में एक प्रचार रथ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर रूद्रपुर,गदरपुर,किच्छा तहसील क्षेत्र में, दूसरा प्रचार रथ काशीपुर,जसपुर,बाजपुर क्षेत्र तथा तीसरा रथ सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा क्षेत्र में घूमकर जागरूक करेगा । इस अवसर पर खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh भारतीय सेना के मध्य कमान और उत्तराखण्ड सब एरिया के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सैन्य अस्पताल, देहरादून में आयोजित ‘‘मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर’’ में शामिल हुए।