नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

 

नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

सितारगंज पुलिस ने 445 ग्राम चरस के साथ 01 चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।

वर्तमान में जनपद में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी सितारगंज  के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज  के निकट नेतृत्व में दिनांक 18.11.2024 को उ0नि0 इन्दर सिंह दैला द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चौकिंग करघटिया रोड सितारगंज के पास से अभियुक्त सोना सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम देवीपुराथाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र-30 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मो०सा HF DELX बिना नम्बर प्लेट में परिवहन करते अकस्मात बरामदगी में अभियुक्त हसनैन के कब्जे से 445 ग्राम चरस नाजायज  बरामद की गयी है। उक्त संबंध में उपनिरीक्षक की इन्दर सिंह ढैला की दाखिला फर्द के आधार पर दिनांक-18.11.2024 को कोतवाली सितारगंज में FIR NO- 371/2024 धारा -8/20/60 NDPS ACT बनाम सोना सिंह उर्फ सोनू उपरोक्त पंजीकृत किया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

1 सोना सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम देवीपुराथाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र-30 वर्ष

बरामदगी

1 445 ग्राम चरस

पुलिस टीम

1- 30नि0 इन्दर सिंह ढैला कोतवाली सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर ।

2- 30नि0 ललित मोहन चौधरी कोतवाली सितारगंज उघधमसिंहनगर

3- कानि 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर

4- कानि 453 चन्द्र प्रकाश कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर।

More From Author

जॉब्स को केवल डिग्री या मार्क्स महत्वपूर्ण नहींः कॉर्पोरेट एक्सपर्ट तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस में एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने स्टुडेंट्स को साझा किए तमाम टिप्स एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने कॉर्पाेरेट भर्ती प्रक्रिया की वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, चयन केवल अंकों या डिग्री पर आधारित नहीं होता, बल्कि अभ्यर्थी के व्यावहारिक कौशल, सोचने की क्षमता, संवाद शैली और संगठनात्मक संस्कृति के साथ सामंजस्य पर भी निर्भर करता है। एचआर प्रोफेशनल्स उम्मीदवार को केवल डिग्री होल्डर के रूप में नहीं, बल्कि एक सम्भावनाशील पेशेवर के रूप में देखते हैं। उन्होंने स्टुडेंट्स से कहा, प्रारंभिक स्क्रीनिंग से लेकर अंतिम चयन तक, रिज़्यूमे प्रस्तुति, इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज, और प्रश्नों के प्रति दृष्टिकोण का विशेष महत्व होता है। सुश्री दीप्ति वर्मा ने छात्रों को सलाह दी कि वे कॉलेज जीवन के दौरान ही इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, स्वयंसेवी कार्य, टीमवर्क और लीडरशिप अवसरों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये अनुभव साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के कॉर्पाेरेट जगत में एडैप्टेबिलिटी, डिजिटल अवेयरनेस और निरंतर सीखने की इच्छा सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। अंत में सुश्री दीप्ति वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि करियर एक दौड़ नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक यात्रा है, जिसमें सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक्सपर्ट सेशन में सीसीएसआईटी, टिमिट, लॉ, एग्रीकल्चर, फार्मेसी आदि कॉलेजों के छात्रों की मौजूदगी में सवाल-जबाव का दौर भी चला। सुश्री वर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस पर आयोजित विशेषज्ञ सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थीं। विशेषज्ञ सत्र का विषय कॉर्पोरेट रेडिनेस और शीर्षक हाउ एचआर एक्चुली हायर्सः द सिक्रेट सेलेक्शन टिप्स रहा। इससे पूर्व मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति वर्मा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एक्सपर्ट सेशन का शुभारम्भ किया। डीन प्रो. द्विवेदी ने स्टुडेंट्स से कहा, जॉब्स के लिए वर्तमान समय में केवल तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। स्टुडेंट्स को संचार कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण, कार्यस्थल पर अनुकूलन क्षमता तथा नैतिक मूल्यों की समझ विद्यार्थियों को कॉर्पाेरेट जगत में सफल बनाती है। सीटीएलडी केे प्रो. पंकज कुमार सिंह बोले, कैरियर टॉक्स श्रृंखला का मकसद कक्षा में अर्जित ज्ञान और उद्योग की व्यावहारिक अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने सीटीएलडी की ओर से भविष्य में भी ऐसे उद्योग-संवाद आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. जैस्मिन स्टीफन ने संयोजक, जबकि श्री प्रदीप पंवार ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। संचालन सुश्री अन्वेषा सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मणि सारस्वत आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अंत में डॉ. दिलीप दत्त वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में 30 जानबरी को शहीद दिवस के अवसर पे सेवानिवृत पैरामिलिट्री फ़ोर्स को उनको समस्या सुनने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  शातिर लुटेरा इस्लाम अवैध तमंचा मय लूट के माल सहित गिरफ्तार। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गदरपुर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़।

सीएम ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग