ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में हुई चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा,01 अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में हुई चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा,01 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 29.11.2023 को आरिन्दा श्वेता आर्या पुत्री स्व0 श्री मोहनराम निवासी चन्द्रा इनक्लेव फुलसूंगा थाना ट्रांसिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 26 .11.2023 को अज्ञात चोर द्वारा श्याम टॉकीज रोड स्थित दर्पण अखबार के सामने से ब्यूटी पार्लर की दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान से 40000/- हजार रुपये , कान का एक जोडी टाप्स , एक सोने की अंगुठी , एक मोबाइल फोन रीयलमी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR N0 – 357/23 U/S 457/380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांसिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 30.11.2023 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोबी घाट में कल्याणी नदी के पास से अभियुक्त संदीप कश्यप पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड न0 8 शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर के कब्जे से 28000/-हजार रूपये, रियलमी टच स्क्रीन मोबाइल फोन, वादिनी का आधार कार्ड, सोने की अंगूठी, व सोने के टॉप्स के साथ गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 411 ipc की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

बरामदगी

1. 28000/-हजार रूपये
2. रियलमी टच स्क्रीन मोबाइल फोन
3.वादिनी का आधार कार्ड,
4.सोने की अंगूठी
5.सोने के टॉप्स

गिरफ्तार अभियुक्त –
संदीप कश्यप पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड न0 8 शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

पुलिस ने 25 हज़ार लीटर शराब बरामद कर तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

झूठ व कमीशन खोरी से मुक्त हुआ नगर निगम ,5 वर्षों में सबसे अधिक उत्पीड़न हुआ नजूल बस्तियों का, जाते-जाते भी दिए गए झूठ का पिटारा