कहीं झाड़ू तो कहीं फावड़ा उठाकर मेयर रामपाल सिंह ने रुद्रपुर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम चलाई

Spread the love

रूद्रपुर। शासन के निर्देश पर गर्मी के सीजन को देखते हुए शहर में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान जारी है। मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा की अगुवाई में अभियान के तहत ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित सुभाष पार्क एवं सी ब्लाक स्थित काली मंदिर पार्क में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर दोनों पार्कों को चमकाया गया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने लोगों को स्वच्छता की शथभी दिलाई। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। जिस तरह से लोग अपने घरों मे ंसाफ सफाई रखते हैं उसी तरह से सार्वजनिक स्थलों को भी साफ सुथरा रखने का प्रयास करें। सभी लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझेंगे तो निश्चित ही शहर स्वच्छता की रैंकिंग में सबसे आगे होगा। मेयर ने कहा कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली नहीं डाले, इससे अपने ही मोहल्ले के लोग बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में प्रथम स्थान दिलवाना उनकी प्राथमिकता है इसमें हर व्यक्ति को सहभागिता करनी होगी। हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि सही ढंग से निर्धारित स्थान पर ही कचरा फेंके जिससे सड़कों पर कचरा पड़ा न रहे। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि विशेष सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत 30 अप्रैल तक शहर के हर हिस्से में सफाई की जायेगी और लोगों को जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अमित नेगी वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज गुप्ता मुकेश पाल पार्षद विधान राय प्रणव चौधरी सुरेश विश्वास शिव कुमार गंगवार शंकर विश्वास विजय डे आदि उपस्थित रहे

More From Author

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज विधायक शिव अरोरा से मुलाकात करके राज्यकर अधिकारियों के मनमानी रवैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर सील भवन में अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *