धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी का पावन पर्वरावण का हुआ वध,प्रभु श्री राम का हुआ राजतिलकश्री शिव नाटक क्लब द्वारा श्री रामलीला मंचन के अंतिम दिन विजय दशमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ रामलीला ग्राउंड के बाहर मंच पर मनाया गया , मंचन का *शुभारंभ उद्योगपति एवं ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तुलस्यान एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, नगर अध्यक्ष सी पी शर्मा, योगेश चौहान भी उपस्थित थेश्री रामलीला मंचन में राम रावण का युद्ध हुआ प्रभु श्री राम द्वारा रावण का वध किया गया और रावण द्वारा लक्ष्मण को शिक्षा दी गई की कभी भी चापलूसों की बातों में नहीं आना, पराई स्त्री पर कुदृष्टि नहीं डालना और अपने जीवन का राज किसी को नहीं बताना, उपरांत प्रभु श्री राम जी का राजतिलक किया गया, कृष्ण भक्त अशोक नारंग द्वारा प्रभु श्री राम जी की आरती की गई एवं समाजसेवी हरीश गुंबर एवं सुरेश राजदेव द्वारा सभी राम भक्तों को प्रशाद वितरित किया गयावशेष भूमिकाओं में रावण नरेश घई, राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण भारत हुड़िया, हनुमान सनी कक्कड़, विभीषण विशाल गुंबर,सुग्रीव पुष्कर नागपाल, भरत आदित्य कुमार, शत्रुघ्न चिराग जुनेजा द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया
- मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया*
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया, उनको यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गयाइस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल,राजकुमार परुथी, सुखीजा,राजू खुराना,सुरेश राजदेव, हरीश गुंबर,नरेश शर्मा, सोनू गगनेजा सूरज प्रकाश,रमेश गुलाटी, जीवन घई,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी,सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव विजय परुथी, भारत हुड़िया,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा,नैतिक तनेजा,मनीष अग्रवाल,अरुण अरोरा, सनी अरोरा ,राजीव झाम,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,राकेश तनेजा,गौरव गांधी ,विशाल गुंबर,प्रवीण बत्रा,अक्षित छाबड़ा, गर्व गुलाटी,राजीव भसीन, अनमोल घई, अरुण अरोरा, पुष्कर नागपाल,राजदीप बठला,बंटी मुंजाल, प्रवीण ठुकराल, पुष्कर नागपाल, आदि उपस्थित थे