रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
रुद्रपुर उत्तरी मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्षा माही सकलानी के नेतृत्व में भाजपा संगठन की सभी बहनों ने एवं सभी मातृ शक्तियों ने मोदी जी के द्वारा 33% महिला आरक्षण बिल सदन में पेश करने पर नारी शक्ति वंदन योजना के तहत महिलाओं को सशक्त करने एवं विधानसभा और लोकसभा में उनकी भागीदारी एक तिहाई प्रतिशत करने पर मोदी जी के कार्य से सभी बहनें बहुत उत्साहित हुई और सभी एकत्र होकर मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में महिलाओं के साथ मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया जिसमें आदरणीय विधायक शिव अरोड़ा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष भाई कमल जिंदल जी, उत्तरी मंडल के अध्यक्ष धीरेश गुप्ता जी, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, उत्तरी मंडल प्रभारी राजेश जग्गा जी, सुनील ठुकराल जी, शालिनी बोरा जी एवं गौ रक्षा दल के अध्यक्ष विराट जी एवं महिला मोर्चा की समस्त बहने रश्मि रस्तोगी जी, श्वेता मिश्रा जी, स्वाति शर्मा जी, रजनी रावत जी, चंद्रकला राय जी, गीता शर्मा जी, आशा जी
आदि लोग् मोजुद् रहे।