Monday, October 7, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वाले दो तथा कथित पत्रकार रुद्रपुर से हुए गिरफ्तार जानिए पूरा मामला

अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का सख्त एक्शन

जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

जिला प्राधिकरण रुद्रपुर के नाम से कूट रचित दस्तावेज बनाकर, कर रहा था अवैध वसूली।

पुलिस टीम हेतु एसएसपी महोदय द्वारा की गई 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा।
कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 532/2023 धारा 420/468/384 भादवि0 बनाम मो0 सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुसार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर महोदय के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। मामले के खुलासे हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 सलीम खान पुत्र गुलाम नवी नि0 गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभि0 वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध नि० शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर उनके द्वारा विकासप्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000रुपये तथा घटनामें प्रयुक्त किये 01 मो0सा0 व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण दद्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया । दोनो ही अभि0 गण शातिरह किस्म के अपराधी है इस प्रकार के अपराधओ को दोनो ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में मो0 सा0 में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवाकर व भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते है दोनो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है जिसका विवरण निम्नवत है

अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास-
1. सलीम खान पुत्र गुलाम नबी
FIR NO 173/09 U/S 420 IPC
2 . FIR 250/09 US 420/467/468/471 IPC
3. FIR NO 252/09 US 420/467/468/471 IPC
4.FIR NO 253/09 US 420/467/468/471 IPC

5.FIR NO 254/09 US 420/467/468/471 IPC
6.FIR NO 397/09 US 2/3 गैंगस्टर एक्ट
7.FIR NO 532/23 US 420/468/384 / 34 IPC चालानी कोतवाली रुद्रपुर

2.अभि0 वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंहं
1. FIR NO 626/19 US 60 EX Act
2. FIR NO 634/19 us 60 ex act
3. FIR NO 46/20 us 60 ex at
चालानी थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.