रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
विधायक शिव अरोरा ने किच्छा राधा कृष्ण मंदिर में रासलीला का फीता काटकर कर किया शुभारंभ, बोले ऐसे धार्मिक आयोजन से सनातन संस्कृति होती है मजबूत
रुद्रपुर। पुरानी मंडी किच्छा में सनातन धर्म सभा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित रासलीला का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर कर किया गया। विधायक शिव अरोरा ने राधा कृष्ण के स्वरूप की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की। विधायक बोले कृष्णजन्माष्टमी से पूर्व यह रासलीला का आयोजन भगवान कृष्ण राधा की सुंदर लीला ह्रदय में आनद सुख की अनुभूति करती है, भगवान कृष्ण की कृपा से हम सभी अपने अपने जीवन मे समाज की सेवा करने के लिये प्रेरणा लेते हैं। विधायक शिव अरोरा ने रासलीला का आनंद लिया और भगवान कृष्ण राधा के स्वरूप पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को मजबूत करते हैं और हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को इसके सुंदर मंचन से
हमारे सांस्कृतिक धर्मिक इतिहास के बारे में पता लगता है। विधायक शिव अरोरा ने भव्य दिव्य रासलीला के आयोजन हेतु सनातन धर्म कमेटी को शुभकामनाएं दी और कहा आप इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करते रहे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विपन जल्होत्रा, ओबीसी जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर, सुदर्शन ठुकराल, सुभाष तनेजा, राजकुमार तनेजा, प्रवीण रहेजा, राजीव सक्सेना, जग्गत सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।