आपरेशन प्रहार के तहत अवैध लीसा तस्कर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त मे।

Spread the love
  1. रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

आपरेशन प्रहार के तहत अवैध लीसा तस्कर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त मे।
दिनांक 29-08-2023 की देर रात्रि इन्डीवर कार व बैगनआर कार द्वारा पुलभट्टा थाने के सामने चैकिग कर रही पुलिस टीम के बैरियर उडाते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गाडी चडाने के प्रयास किये गये थे इन्डीवर कार बैरियर तोडने के बाद बहेडी बार्डर पर बने टोल प्लाजा मे रांग साईड से उनके बैरियरो को उडाते हुए बहेडी की ओर भाग गयी थी जबकि पुलभट्टा पुलिस द्वारा बैगरआर कार UK04AD-7189 मे 24 कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया था जबकि नेशनल ढाबे के सामने कार से 02 व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिये थे उक्त प्रकरण मे उ0नि0 दीपा अधिकारी द्वारा अज्ञात 03 व्यक्तियो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-186/2023 U/S-186/353 IPC व 26/41/42 भा0वन सं0अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा पुलिस टीम द्वारा पकडी गयी कार रवि भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी भट्ट बेकरी आर0के0 टेन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा मुखानी जनपद नैनीताल के नाम पंजीकृत होना पायी गयीअभि0 रवि भट्ट के घर पर दबिश दी गयी तो वह घर पर दस्तयाब नही हुआ अभि0गणो की गिरफ्तारी व इन्डीवर कार की बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को उक्त प्रकरण मे प्रभावी कार्यवाही कर घटना का अनावरण व अपराधियो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे ,उक्त आदेश अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा सुरागरसी पतारसरी करते हुए पता लगाया कि उक्त रवि भट्ट मचखाली रानी खेत व उसके आस पास के स्थानो पर वन विभाग से चीड के जंगलो को लीसे के दोहन के लिए ठेके पर लेता है तथा विगत 2-3 वर्षो से ठेका ले रहा है साथ ही चाणक्य ला कालेज रूद्रपुर मे चौथे वर्ष का ला का विधार्थी है और काफी समय से लीसे के तस्करी मे शामिल है साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी दिनांक 01-09-2023 को मुखबिर की सूचना पर अभि0 रवि भट्ट उपरोक्त को दबिश देकर हल्द्वानी आर0के टेन्ट हाउस रोड से गिरफ्तार किया गया पूछताछ मे रवि भट्ट उपरोक्त ने बताया कि मै बैगनार कार रजि0न0 UK04AD-7189 का वाहन स्वामी हूँ दिनांक 29/08/2023 को कालीधार निकट चितई मन्दिर अल्मोडा के रहने वाले मनोज आर्या अपने वाहन इन्डीवर कार रंग ग्रे DL नम्बर में 46 कनस्तर अवैध लीसा मजदूरो की मदद से तथा मैने अपने वाहन बैगनार कार रजि0न0 UK04AD-7189 में 24 कनस्तर अवैध लीसा अपने साथी रितिक मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी खुटानी थाना भीमताल जो कि मेरे वाहन मे मेरे साथ था के साथ हम लोग मचखाली रानीखेत से जंगलो से लीसा निकालकर ला रहे थे हम लोग मचखाली रानीखेत से होते हुए खैरना ,गरमपानी, भवाली ,गेठिया,काठगोदाम बाईपास से होते हुए हल्दूचौड लालकुवा से किच्छा से होते हुए आये मै तथा मनोज आर्या साथ-साथ आ रहे थे कि पुलभट्टा पर चैकिग के दौरान पुलिस वालो ने हमारे वाहनो को रोकने का प्रयास किया तो हमने टक्कर मारकर पुलिस के बैरियर उडा दिये आगे चलकर मैने डर के कारण अपनी बैगनार एक ढाबे के बाहर खडी कर दी मै और रितिक भाग गये जबकि हमारा साथी मनोज आर्या अपनी इन्डीवर कार लेकर बहेडी की ओर टोल के बैरियर उडाता हुआ भाग गया गलती हो गयी माफ कर दो मेरा साथी मनोज आर्या लीसे का बहुत बडा तस्कर है जिसकी पहचान बहेडी में किसी लीसा फैक्ट्री में है उस फैक्ट्री के बारे मै नही जानता हूँ वह अपने साथी तस्करो से कोडवर्ड बाँस-1 बाँस-2 आदि में बात करता है फैक्ट्री की जानकारी मनोज आर्या को ही है और लीसा पहुंचाने पर मुझे मनोज आर्या ही फैक्ट्री से पैसे लेकर दे देता है मनोज आर्या के पास जो इन्डीवर गाडी व उसमें अलग-अलग नम्बर प्लटें बदलता रहता है उस दिन उसने DL नम्बर की नम्बर प्लेट सम्भवतः DL9C-2863 /93 लगायी थी । मुझे अखबारो से पता चला कि हमारे खिलाफ मुकदमा हो गया है मै दो दिन से घर से बाहर चला गया था मैने अपना मोबाइल फोन दिनांक 30/08/2023 को पकडे जाने की डर से तोडकर सिम सहित फैक दिया था । अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1- रवि भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी भट्ट बेकरी आर0के0 टेन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा मुखानी जनपद नैनीताल
फरार अभि0
1-रितिक मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी खुटानी थाना भीमताल
2-मनोज आर्या निवासी नई बस्ती कालीधार पेटसाल थाना अल्मोडा जिला अल्मोडा
बरामदगी
एक अदद कार बैगनार UK04AD-7189, 24 कनस्तर लीसा कीमत करीब 6 लाख रूपये

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने किच्छा राधा कृष्ण मंदिर में रासलीला का फीता काटकर कर किया शुभारंभ, बोले ऐसे धार्मिक आयोजन से सनातन संस्कृति होती है मजबूत

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का लोगो और वेबसाइट को किया लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *