रिपोर्टर राजीव गौड
किच्छा:- आज खुरपिया, बंडिया व बेदी मोहल्ला किच्छा के सैकड़ो लोगो के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से वार्ता किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को बताया की पीढ़ियों से बसे हुए खुरपीया नाला के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा गया, बंडिया चौराहे पर 20 साल से अधिक से दुकान खोलकर रोजगार करने वाले गरीब मजदूरों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाने के बाद अब बेदी मोहल्ला वार्ड 6 मैं बसे परिवारों को नगर पालिका द्वारा उजाड़ने का नोटिस दिया जा चुका है जिससे वहां बसे दर्जनों परिवारों में दहशत का माहौल है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खुरपिया नाले से उजाडे गए लोगों को खुरपीया ग्रामसभा की ही जमीन पर कहीं बसआने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे साथ ही स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को अतिक्रमण का नोटिस देकर दिया गया है ऐसे परिवारों को उजाड़ जाने से पूर्व उचित मुआवजा संबंधित विभाग द्वारा दिया जाना आवश्यक है साथी ऐसे प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे शासन स्तर पर वार्ता किया जा सके। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि रेलवे एवं नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर रेलवे की जमीन का सीमांकन करना आवश्यक है जिससे बेदी मोहल्ला में हर समय गुजरने के बाद ग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि बिना किसी पूर्व सूचना के किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा साथ ही जो स्वामित्व योजना के लाभार्थी हैं उन्हें किसी भी हाल में नहीं उजाड़ा जाएगा साथी वार्ड 6 बेदी मोहल्ला के लोगों को आश्वस्त किया कि फिलहाल उन्हें नहीं उजाड़ा जाएगा जब तक रेलवे व नगर पालिका की सनयुक्त मीटिंग कर रेलवे की जमीन का सीमांकन न कर लिया जाए। उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के आश्वासन के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ आए पीड़ितों ने राहत की सांस ली। घेराव करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, मंडल महामंत्री गोल्डी गोराया, ग्राम प्रधान राकेश यादव, पूर्व ग्राम प्रधान नंदलाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश यादव, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, सभासद देवेंद्र शर्मा, उमेश पाल, रामचंद्र कोली, विशाल गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा महामंत्री नितिन बाल्मीकि, रोबिन विश्वास, हीरा सरकार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।