हिस्ट्रीशीटर शराब की भट्टी व चाकू के साथ गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के निर्देशन में दिनांक 31/05 /2023 को थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेल फाटक पार तिलपुरी जंगल से अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम कूल्हा थाना दिनेशपुरजनपद उधम सिंह नगर व लक्ष्मण पुत्र अनेक सिंह निवासी ग्राम कुल्हा थाना दिनेशपुर को कच्ची शराब की कशीदगी के उपकरणों सहित एक काले रंग की ट्यूब के अंदर लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मय दो अदद नाजायज चाकू के गिरफ्तार किया गया व शराब कशीदगी के उपकरण कब्जे पुलिस में लिए गए। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना दिनेशपुर में FIR NO. 101/23 धारा 60(1),60(2) EX ACT व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग तफ्तीशी पंजीकृत किया गया तथा मौके पर लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया अभियुकत करनैल सिंह थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर भी है
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0 नि0 गिरीश चंद्र पंत थाना दिनेशपुर
2-का0 1066 श्याम सुंदर
3-का0 कमलेश सिंह नेगी