रिपोर्टर राजीव गौड
युवा पंजाबी महासभा ने किया आईएएस बनीं गरिमा नरूला को सम्मानित
रूद्रपुर : उत्तराखंड युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में आज पंजाबी समाज के अनेक लोगों ने यूपीएससी में पूरे देश में 39 वीं रेंक प्राप्त कर आईएएस बनीं गरिमा नरूला को उनके आवास ईश्वर कालोनी में पहुंचकर बधाई देते हुए उसे आर्शीवाद दिया साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने संयुक्त रूप से गरिमा नरूला को बुकेट देकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री चुघ ने कहा कि गरिमा नरूला ने अपनी इस सफलता से सम्पूर्ण पंजाबी समाज को गौरवान्वित तो किया है साथ ही शहर, प्रदेश का नाम देश में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि समाज का युवा वर्ग इनसे प्रेरणा लेकर अपना भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश कर सफलता हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ को गरिमा ने सार्थक कर दिखाया है। गरिमा ने घर में ही रहकर जिस कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल पाई है वह सभी युवाओं के लिए अनुकरणीय है। गरिमा ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य हासिल करने का पक्का इरादा है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। श्री चुघ के साथ आए सभी लोगों ने आईएएस बनी गरिमा नरूला के साथ उनके माता पिता व अन्य सभी परिजनों को भी बधाई देते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान बलजीत सिंह गाबा, पंकज बांगा पार्षद आयुष तनेजा, अजीत पाल सिंह, राजू हुड़िया, चेतन खनिजो, सनी धवन, इकबाल सिंह, नीलकंठ राणा व सुनील चुघ मनोज ढींगरा जतिन नागपाल आदि मौजूद थे।