संगठन की मजबूती के लिए आपसी सामंजस्य जरूरी– केपी गंगवार भाईचारा एकता मंच की नैनीताल कार्यकारिणी की बैठक

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

संगठन की मजबूती के लिए आपसी सामंजस्य जरूरी– केपी गंगवार
भाईचारा एकता मंच की नैनीताल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
रुद्रपुर/हल्द्वानी। भाईचारा एकता मंच की मजबूती के लिए संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों में आपसी सामंजस्य होना जरूरी है आपसी सामंजस्य बनाकर ही कोई भी संगठन ऊंचाइयों को छू सकता है ।भाईचारा एकता मंच आज जिस जगह है उसमें सभी संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों के आपसी सामंजस्य का योगदान है ।उक्त विचार भाईचारा एकता मंच की नैनीताल जनपद की कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने कहे ।आपको बता दें कि भाईचारा एकता मंच जनपद नैनीताल की बैठक हल्द्वानी में चंपा चिलबाल के आवास पर संपन्न हुई। संगठन में सभी पदाधिकारियों से संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हर वार्ड व हर क्षेत्र में संपर्क कर कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए। संगठन की नैनीताल जनपद की जिलाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने सभी जिले व महानगर हल्द्वानी के पदाधिकारियों से शीघ्र ही पूरे जनपद में कार्यकारिणी गठन कर हर महीने बैठक कर संगठन के कार्यों की समीक्षा करने को कहा बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष भवानी बिष्ट ,जिला महामंत्री मंजू शाह, नीता आर्य ,नलिनी, गंगा कोटली, देवकी बिस्ट, देवकी करणपाल ,कमला बिस्ट, रेखा दुर्गापाल ,किरण कश्यप ,चंपा चिलवाल आदि मौजूद रहे

More From Author

रूद्रपुर। दुर्गापुर नंबर 1 में श्री श्री अखण्ड महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की

बदौलत परीक्षार्थी टॉपर्स की सूची में जगह बनाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भविष्य में भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईमानदारी से मेहनत करें। कम अंक आने से विचलित न हों तथा अपने प्रयास को जारी रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विषय के चयन में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। गलत निर्णय से मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *