रिपोर्टर राजीव गौड
नेत्रदान महादान
जाते जाते अमर हो गई श्री मदन लाल पसरीचा की आंखे दो लोगों को मिलेगी रोशनी
रूद्रपुर वार्ड नंबर 31 वैशाली कालोनी निवासी राज कुमार पसरिचा एवम दीपक पसरिचा के पूजनीय पिता जी श्री मदन लाल पसरिचा जी का आकस्मिक निधन गत रात्रि हो गया पिताजी की इच्छानुसार उनके भांजे आर एस लॉजिस्टिक के स्वामी हरीश मुंजाल एवम संजीव मुंजाल एवम पुत्रों ने पिताजी के नेत्रदान हेतु *सोचो डिफरेंट संस्था* से चर्चा की तत्पश्चात संस्था द्वारा सी एल गुप्ता आई बैंक से संपर्क किया व आई बैंक की टीम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान करवाया
अब दिवंगत श्री मदन लाल जी की आंखों से किन्ही दो लोगों को रोशनी मिलेगी जाते जाते नेत्रदान कर अमर हो गए।
दुख की इस घड़ी में भी समाजिक हित को सर्वोपरि रखते हुए पुत्रों ने पिताजी की अंतिम इच्छानुसार नेत्रदान करवाए।
मुंजाल परिवार एवम पसरिचा परिवार हमेशा समाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं।
सर्व समाज वार्ड न 31 दिवंगत आत्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं 🙏🙏
🙏 🙏