रिपोर्टर राजीव गौड
कर्नाटक चुनाव में हुई हार और जीत को लेकर बोले सीएम धामी,भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत बड़ा है
कर्नाटक चुनाव में हुई बीजेपी की हार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत बड़ा है, लेकिन मत प्रतिशत को नतीजों में तब्दील नहीं किया जा सकता, साथ ही कांग्रेस बहुत के लिए बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव नतीजों को लेकर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक तरफा बीजेपी को बहुमत मिल रहा है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
वही उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की जो कमियां रही होंगी उन्हें दूर करने का प्रयास जाएगा।